पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना फायदे या घाटे का सौदा, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Electric Scooter Buying Guide: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ते जा रहा है। एक तरफ जहां पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी तरफ वायु प्रदूषण के कारण भी लोगों के सेहत पर बुरा असर पड़ता है। अब वाहन निर्माता कंपनियां ईवी स्कूटर बना रही है। अगर आपका बजट कम है तो सेकंड हैंड ईवी स्कूटर खरीद सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस को जानने के लिए टेस्ट ड्राइव जरूर करें।
- बैटरी की वाट क्षमता, वाटरप्रूफ और रिप्लेसमेंट के नियम भी समझें।
- इलेक्ट्रिक स्कूटर के पेपर, रजिस्ट्रेशन और गारंटी कार्ड प्राप्त करें।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। Electric Scooter Buying Guide: सेकंड हैंड गाड़ियों का मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए। दरअसल, यहां मामला बैटरी का है।
हम सभी अच्छे से जानते हैं कि बैटरी की लाइफ समय के साथ कम हो जाती है। वहीं, पेट्रोल गाड़ी की तुलना में ईवी गाड़ी की लाइफ कम भी होती है। ऐसे में पुरानी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं-
कितना पुराना हो स्कूटर
अगर आप पुराना ईवी स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि एक या दो साल पुराना हो। वहीं, ज्यादा चला नहीं होना चाहिए। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय उसकी बैटरी लाइफ चेक करें। साथ ही चार्ज करके देखें।
एक राइड जरूर लें
ईवी स्कूटर को खरीदने से पहले चलाकर देख लें। अगर ब्रेक या सस्पेंशन में कोई प्रॉब्लम होगी तो पता चल जाएगी। वहीं, सेकंड हैंड गाड़ी की सर्विस रिकॉर्ड चेक कर लें। इसके अलावा बॉडी और अन्य पार्ट्स भी देख लें।
पेपर्स ध्यान से चेक करें
पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पेपर्स को ध्यान से चेक कर लें। यदि गाड़ी का बीमा खत्म हो गया है तो वाहन मालिक से बात करें। गाड़ी के पेपर्स अपने नाम ट्रांसफर करना ना भूलें।