मुरैना की क्वारी नदी में उफान, 25 से ज्यादा गांवों से संपर्क कटा… सब स्टेशन डूबा तो 150 गांवों में बिजली नहीं

लगातार बारिश के कारण मुरैना की क्वारी नदी में उफान आया, जिससे कई पुल और रपटे डूब गए हैं। 25 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है, जबकि 110 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जलभराव के कारण नेशनल हाईवे 552 पर यातायात में भारी असुविधा हो रही है।

HIGHLIGHTS

  1. बागचीनी-पलपुरा सहित कई रपटे दूसरे दिन भी डूबे रहे।
  2. सब स्टेशन जलमग्न होने से 150 गांवों की बिजली गुल।
  3. सेमई के बिजली सब स्टेशन में तीन से चार फीट पानी भरा।

मुरैना। लगातार हो रही बारिश के कारण क्वारी नदी में उफान आया हुआ है। इस कारण बागचीनी, भैंसरोली और पलपुरा के रपटे व पुलिया डूबे हुए हैं। दो दिन से इन रपटाें से आवागमन बंद होने से 25 से ज्यादा गांवों का सीधा संपर्क कटा हुआ है।

बागचीनी रपटे पर सोमवार की सुबह 20 फीट तक पानी आ गया। रविवार की दोपहर से यहां पुलिस ने बेरीगेट लगाकर नदी किनारे पर भी लोगाें के जाने पर रोक लगा दी है। बागचीनी क्षेत्र के ही भैंसरोली का पुल भी क्वारी नदी के उफान के कारण पानी में 15 फीट नीचे दब गया है। सबलगढ़ के बामसौली के रपटा पर भी आठ से 10 फीट ऊपर पानी है। इधर दिमनी क्षेत्र के पलपुरा का रपटा भी सोमवार की सुबह से पानी में डूबा हुआ है।

नालों पर अतिक्रमण, 40 घंटे से गुल 110 गांवाें की बिजली

सबलगढ़ से कैलारस की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे 552 किनारे नाला बना है, जो नेपरी में क्वारी नदी में मिला है। इस नाले से सबलगढ़ के पहाड़ी पासौन और सेमई क्षेत्र तक के पहाड़ी क्षेत्र का पानी क्वारी नदी में मिलता है, लेकिन सेमई गांव के पास कई लोगों ने नाले पर कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। नाले की जमीन पर अवैध कालोनियां या उनकी सड़क बन गई हैं।

इस कारण जल निकासी का रास्ता रुक गया और यह पानी सब स्टेशन में भर रहा है। सब स्टेशन में तीन से चार फीट तक पानी भर जाने से सोमवार को बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी है। ऐसे हालात में बिजली सप्लाई बहाल रहने पर हादसा होने का डर है। यह सब स्टेशन बंद होने से सांईपुरा फीडर, कुटरावली फीडर, खेड़ाकलां फीडर व सेमई फीडरों से जुड़े लगभग 110 गांवाें में बीते 40 घंटे से बिजली गुल है।

सवा महीने से डूबा हाईवे, किनारे की दुकानों पर ताला

मुरैना शहर के बीचों बीच से गुजरे नेशनल हाईवे 552 पर बैरियर से मुरैना गांव तक का सफर यातना भरा हो गया है। हाईवे किनारे के नाले चोक हैं, इस कारण पानी निकासी नहीं होती। पूरा पानी सड़क पर जमा होता है। सवा महीने से सड़क पर एक से दो फीट तक गहरा पानी भरा है। इस कारण सड़क बुरी तरह खुद चुकी है, कई जगह दो फीट तक गहरे गड्ढे होने से वाहन फंस जाते हैं।

इस समस्या से निजात के लिए नगर निगम ने मुरम डाली है, पर उससे सड़क पर दलदल सा हो गया है। इस जलभराव से सोलंकी पेट्रोल पंप से लेकर दुबे मैरिज गार्डन तक 200 से 250 दुकानदारों की रोजी रोटी छिन गई है। कई दुकानों की शटर एक-एक महीने से नहीं खुली, क्योंकि दुकानों के बाहर फुटपाथ व सड़क डूबी हैं, इस कारण कोई ग्राहक नहीं आता। कईयों दुकानों के अंदर कीचड़ व पानी भर गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button