Eurasian Group Indore Meeting: रूसी दल पहुंचा इंदौर, आज आएंगे 119 मेहमान, जेट से पहुंचेंगे 40 प्रतिनिधि

इंदौर में यूरेशियन ग्रुप की बैठक 25 से 29 नवंबर तक होने जा रही है। इसके लिए बड़ी संख्या में रूस सहित अन्य देशों से मेहमानों के शहर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान मेहमान सराफा बाजार सहित अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे।

HIGHLIGHTS

  1. आज 119 मेहमान इस आयोजन में शामिल होने के लिए आएंगे।
  2. इंदौर में जेट से 40 डेलिगेट (मेहमान) शाम 7.30 बजे पहुंचेंगे।
  3. 15 ऑब्जर्वर देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इंदौर(Eurasian Group Indore Meeting)। इंदौर शहर में 25 से 29 नवंबर तक होने वाली यूरेशियन समूह की 41वीं ईएजी बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को रूस से दो मेहमान इंदौर पहुंचे। सुबह रूस के सोट रेसुलव पहुंचे व शाम को वहीं के ही एक अन्य अतिथि इंदौर एयरपोर्ट पर आए।

आज 119 मेहमान इस आयोजन में शामिल होने के लिए आएंगे। इनमें रूस (मास्को) से शासकीय जेट से 40 डेलिगेट (मेहमान) इंदौर शाम 7.30 बजे पहुंचेंगे। दिन में अलग-अलग फ्लाइट से अन्य देशों के अतिथि भी आएंगे।

यूरेशियन बैठक में शामिल होने के लिए इंदौर आ रहे विदेशी मेहमानों का एयरपोर्ट पर अतिथियों का सत्कार तिलक लगाकर, पुष्पाहार पहनाकर व फूल वर्षा कर किया जा रहा है। एयरपोर्ट परिसर में शुक्रवार को बुरहानपुर के ख्यात शहनाई वादक गजानंद बारुडे ने पधारो म्हारे देश धुन बजाकर मेहमानों का स्वागत शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ किया।

सराफा व छप्पन में व्यंजनों का स्वाद लेंगे अतिथि

naidunia_image

अतिथियों को शहर के राजवाड़ा, लालबाग सहित ऐतिहासिक महत्व के अन्य प्रमुख पर्यटक स्थलों के अलावा स्वाद के लिए मशहूर चौपाटी छप्पन दुकान और सराफा भी ले जाया जाएगा।

शामिल होंगे राज्यपाल, केंद्रीय व प्रदेश के मंत्री

आयोजन में नौ सदस्य देशों एवं 15 ऑब्जर्वर देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। मनी लांड्रिंग एवं आतंकवाद के वित्त पोषण के खिलाफ रणनीति बनाने के उद्देश्य से हो रही इस बैठक में 28 नवंबर को राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री सहित प्रदेश के मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी 27 नवंबर को इंदौर आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button