पाकिस्तान से आया फोन… बेटे के रोने की आवाज सुनाई, गिरफ्तारी का झांसा देकर टीचर से मांगे रुपये

मध्‍य प्रदेश में जबलपुर के एकता चौक रामेश्वरम कालोनी निवासी बाल पांडे शहपुरा के सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य हैं। सुबह उनके मोबाइल फोन एक इंटरनेट मीडिया काल आया। उन्हें बताया गया कि उनका पुत्र समर्थ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यदि उसे सजा से बचाना चाहते हें तो तुरंत रुपये भेजिए। आनलाइन रुपये भेजने के लिए फोन नंबर भी बताया।

HighLights

  1. संदेह होने के बाद पुणे में कार्यरत पुत्र से तुरंत की बात।
  2. दूरभाष कोड वाले नंबर से इंटरनेट मीडिया काॅल की थी।
  3. पुत्र को दुष्कर्म के मामले में पकड़े जाने की सूचना दी।

जबलपुर (Jabalpur News)। सीएम राइज स्कूल के एक प्राचार्य के पास शुक्रवार को पाकिस्तान के दूरभाष कोड वाले नंबर से एक फोन आया। यह इंटरनेट मीडिया काल था। फोन करने वाले ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताया। डीपी में पुलिस अधिकारी की वर्दी में फोटो था।

रुपयों की मांग सुनकर पहले तो प्राचार्य सकते में आ गए

पुलिस अधिकारी बताने वाले ठग ने प्राचार्य के पुत्र को दुष्कर्म के मामले में पकड़े जाने की सूचना दी। उसे गिरफ्तारी और केस से बचाने के लिए रुपयों की मांग की। यह सुनकर पहले तो प्राचार्य सकते में आ गए।

naidunia_image

सूझबूझ से प्राचार्य ठगी का शिकार होने से बच गए

फोन नंबर अटपटा लगने पर संदेह हुआ। उन्होंने पत्नी के फोन से तुरंत पुत्र को फोन लगाया। वह सकुशल था। सूझबूझ से प्राचार्य ठगी का शिकार होने से बच गए। फोन रखने के बाद तुरत बेटे से बात नहीं करते तो शायद ठगी के शिकार हो जाते।

naidunia_image

ठगों ने फोन पर बेटे के रोने की आवाज भी सुनाई

संदेही साइबर ठगों ने फोन पर बेटे के रोने की आवाज भी सुनाई थी। वह कह रहा था कि पापा मुझे बचा लो। प्राचार्य को बताया कि यह आवाज उनके पुत्र की है। पुत्र से बात कराने के लिए कहने पर संदेही साइबर ठगों ने मना कर दिया। तब प्राचार्य ने पत्नी का फोन लेकर उससे तुरंत पुणे में कार्यरत अपने पुत्र को फोन किया। पुत्र ने स्वयं के सुरक्षित होने की बात कही। फर्जी काल को लेकर सतर्क कर दिया। मामले की पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस जांच कर रही है।

अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुरस्कार घोषित

इधर, जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात में फरार अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी पर नकद पुरस्कार घोषित किया गया है। इस संबंध में शुक्रवारको पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने निर्देश जारी किया। खितौला में चोरी की चार घटना के आरोपित अज्ञात है। आरोपितों की सूचना देने वालों को दो से पांच हजार रुपये तक का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। एक अन्य मामले में फरार कटनी निवासी नंदीलाल और कटंगी निवासी रामजी पटेल की गिरफ्तारी पर दो-दो हजार का पुरस्कार घोषित किया है।

चौथा रेल पुल के पास रहने वाले वृद्ध के साथ धोखाधड़ी

वहीं जबलपुर के चौथा रेल पुल के पास रहने वाले एक वृद्ध की इंटरनेट मीडिया पर एक युवती से पहचान हुई। युवती ने स्वयं को एनआरआई बताया। कुछ दिनों में दोनों इंटरनेट माध्यम से एक-दूसरे को संदेश भेजने लगे। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई। इसी दौरान युवती ने वृद्ध से मिलने के लिए भारत आने की बात कही।

धीरे-धीरे 29 खातों में साढ़े 53 लाख तीन हजार रुपये जमा करा लिए

दिल्ली विमानतल से फोन भेजकर स्वयं के पकड़े जाने की बात कही। केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा शुल्क बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उसे छोड़े जाने के लिए रुपये मांगने की बात कही। धीरे-धीरे 29 खातों में साढ़े 53 लाख तीन हजार रुपये जमा करा लिए। मामले में शुक्रवार को वृद्ध ने पुलिस से शिकायत की थी।

इंटरनेट मीडिया पर सोनम यादव नाम की एक युवती से पहचान हुई थी

भैंसासुर मार्ग साकार सनराइज अपार्टमेंट निवासी मसूद हुसैन (70) की तीन माह पूर्व इंटरनेट मीडिया पर सोनम यादव नाम की एक युवती से पहचान हुई थी। युवती ने बातचीत में वृद्ध को बताया कि वह यूनाइटेड किंग्डम (यूके) में रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button