इंदौर के होटल में लड़की के साथ मिला मुस्लिम युवक, पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर शहर में लसूड़िया इलाके की एक होटल में हिंदू युवती के साथ एक मुस्लिम युवक ठहरा था। हिंदू संगठनों को यह सूचना मिली तो वे होटल पहुंचे और युवक को पुलिस थाने ले गए। उन्होंने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया। इधर युवती ने युवक पर केस दर्ज कराने से इन्कार कर दिया।
HIGHLIGHTS
- लड़का और लड़की होटल में एक ही कमरे में ठहरे थे।
- इसकी जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी।
- लसूड़िया पुलिस ने युवक पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई।
इंदौर। बुधवार को लसूड़िया क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक को एक होटल में हिंदू युवती के साथ पकड़ा। मौके पर हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और लव जिहाद की शिकायत की। हिंदू संगठन के लोगों को होटल में हिंदू युवती और मुस्लिम युवक के ठहरने की सूचना मिली थी।
वे पहुंचे और युवक को लसूड़िया थाने लाए। लड़की ने युवक पर केस दर्ज करवाने से इन्कार किया। ऐसे में पुलिस ने युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
छेड़छाड़ करने वाले शाहरुख पर एफआईआर
खजराना पुलिस ने विवाहिता महिला की शिकायत पर उसके परिचित शाहरुख शाह पर एफआइआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय महिला कपड़े के शोरूम में नौकरी करती है। आरोपित शाहरुख शाह दो महीने से उसका पीछा करता था।
छह नवंबर को आरोपित ने रोका और बात करने का दबाव बनाने लगा। उसने रास्ते में ही महिला का हाथ पकड़ लिया। मंगलवार को महिला ने थाने में शिकायत कर शाहरुख शाह के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।
नौवीं की छात्रा से छेड़छाड़
नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले रमजान खान पर एफआइआर दर्ज हुई है। आरोपित छात्रा का कई दिनों से पीछा कर रहा था। चंदननगर पुलिस के मुताबिक छात्रा मंगलवार रात स्टेशनरी दुकान पर गई थी। आरोपित पीछा करते हुए आया और हाथ पकड़ लिया। बच्ची ने स्वजन को घटना बताई और थाने में शिकायत दर्ज करवा दी।
लुटेरी दुल्हन लाखों के जेवर-नकदी लेकर फरार, गिरोह के छह सदस्यों पर एफआईआर
एरोड्रम पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गिरोह के छह सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की है। आरोपितों ने गुजरात के एक व्यवसायी से झूठी शादी कर लाखों रुपये और आभूषण ठग लिए। पुलिस दुल्हन सहित नकली माता-पिता और रिश्तेदारों की तलाश कर रही है।
एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा के मुताबिक मणिपुर (गुजरात) निवासी संजय भंडारी की राजेश डागर निवासी इंदौर से जुलाई में चर्चा हुई थी। आरोपित राजेश ने काजल गिरी की बेटी आहना गिरी से शादी की चर्चा की थी। उसने महेंद्र गिरी, काजल गिरी, रुपा गिरी से मुलाकात करवाई। तीन लाख रुपये पेटीएम और सात लाख रुपये नकद प्राप्त कर लिए।
दुल्हन ने पहले महाकाल दर्शन के बहाने उज्जैन में घुमाया। इसके बाद आरोपिता तलाक की जिद करने लगी। वह संजय के साथ उदयपुर भी घूमने गई। एडीसीपी के मुताबिक अगस्त में वह पुन: उज्जैन रवाना हुई और रास्ते में ही संजय को नशीला पदार्थ सुंघा कर फरार हो गई। आरोपित दुल्हन दो लाख के जेवर भी लेकर आ गई।