कैंसर डिटेक्शन ऑन व्हील: ग्रामीणों को मिलेगी कैंसर की मुफ्त जांच की सुविधा
रोटरी क्लब आफ मिड टाऊन बिलासपुर का पद ग्रहण समारोह तीन अगस्त को होटल ईस्ट पार्क में संपन्न हुआ। समारोह में रोटेरियन आभास अग्रवाल ने अध्यक्ष और उदित सोनी ने सचिव के पदभार ग्रहण किए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोटेरियन अमित जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 थे।
HIGHLIGHTS
- प्रोजेक्ट कैंसर डिटेक्शन मोबाइल वैन जल्द ही शुरू होने वाला
- रोटरी क्लब बिलासपुर मिड टाऊन का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कैंसर डिटेक्शन मोबाइल वैन
- इससे पहले भी हृदय सर्जरी का एक बड़ा प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक किया था
बिलासपुर। रोटरी क्लब बिलासपुर मिड टाऊन का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कैंसर डिटेक्शन मोबाइल वैन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस प्रोजेक्ट के तहत 80 लाख रुपये की लागत से सुसज्जित बस रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से प्राप्त होगी, जिसमें कैंसर मरीजों की जांच की मुफ्त सुविधा उनके स्थान या गांव में ही उपलब्ध कराई जाएगी।
यह जानकारी रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3261 के वर्ष 2024-25 के गर्वनर रोटेरियन अखिल मिश्र ने पद ग्रहण समारोह के दौरान व्यक्त की। रोटरी क्लब मिड टाऊन ने इससे पहले भी रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से 2017 में 54 लाख रुपये की लागत से हृदय सर्जरी का एक बड़ा प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक किया था।
कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष शरद सक्सेना ने किया। इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. आरए शर्मा, रोटरी क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष पवन नलोटिया, सैलजा शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डा. देवेंदर सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, नवीन, रूपेश श्रीवास्तव, योगेश गुप्ता, गिरीराज गुप्ता, गजानंद अग्रवाल, डा. हेमंत चटर्जी, पवन छाबरा, ललित अग्रवाल, राशिक अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, महेश सुल्तानिया आदि उपस्थित थे।