जम्मू-कश्मीर : घाटी में सुरक्षा बलों ने हथियारों के साथ तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार
गांदरबल जिले के सुहामा इलाके से शुक्रवार की रात सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को दो पिस्टल, तीन मैगजीन, दो चीनी ग्रेनेड व 15 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार तीन आतंकियों के वानिहामा से डिगनीबल की ओर जाने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान तीन संदिग्ध नाका देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पकड़ लिया गया। सूत्रों के मुताबिक इनमें से दो शोपियां व एक कुलगाम के हैं।
पुलिसकर्मियों पर फायरिंग उधर, कल दोपहर बाद श्रीनगर के बटमालू इलाके में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
आरोपियों को खोजने के लिए पुलिस और अन्य जवान लगाए गए हैं। बताया जाता है कि बटमालू इलाके में पुलिस कर्मी तैनात थे तभी उन पर हमला करते हुए फायरिंग की गई है।