Google ने Doodle के जरिए बताया, कैसे हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है जलवायु परिवर्तन

पृथ्वी दिवस (Earth Day) हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. इस साल पृथ्वी दिवस 2022 (Earth Day 2022) पर Google ने डूडल (Google Doodle) के जरिए सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक, जलवायु परिवर्तन (climate change) को संबोधित किया. गूगल डूडल में Google अर्थ टाइमलैप्स और अन्य स्रोतों से रीयल टाइम-लैप्स इमेजरी का उपयोग करते हुए, हमारे ग्रह के चारों ओर चार अलग-अलग स्थानों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव (impact of climate change) को दिखाया है.

यह भी पढ़ें

Google डूडल ने अपने ट्विटर पेज पर बताया, “जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों से बचने के लिए अधिक स्थायी रूप से जीने के लिए अभी और एक साथ कार्य करना आवश्यक है.”

जब आप Google search मेन पेज खोलेंगे तो पूरे दिन एनिमेशन बदलते रहेंगे. डूडल छवियां पृथ्वी पर चार अलग-अलग स्थानों का प्रतिनिधित्व करेंगी और पिछले कुछ वर्षों में इन क्षेत्रों पर ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव पड़ा है.

डूडल में आप अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो के शिखर पर ग्लेशियर के पिघलने की तस्वीरें देख सकते हैं. इसके अलावा दूसरी तस्वीर ग्रीनलैंड में सेर्मर्सूक ग्लेशियर की हैं, तीसरी तस्वीर ऑस्ट्रेलिया में ग्रेट बैरियर रीफ और चौथी तस्वीर जर्मनी में हार्ज़ जंगलों को दिखाया गया है, जो बढ़ते तापमान की वजह से नष्ट हो गए हैं.

हर साल 22 अप्रैल को, पृथ्वी दिवस 1970 में आधुनिक पर्यावरण आंदोलन के जन्म की सालगिरह का प्रतीक है. यह आयोजन दुनिया भर में मनाया जाता है और लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना समर्थन देने का संकल्प लेते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button