Monsoon Update: मुंबई में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान… असम में बाढ़ से अब तक 79 लोगों की मौत, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट"/> Monsoon Update: मुंबई में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान… असम में बाढ़ से अब तक 79 लोगों की मौत, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट"/>

Monsoon Update: मुंबई में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान… असम में बाढ़ से अब तक 79 लोगों की मौत, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

मुंबई में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग ने यहां रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही दिल्‍ली में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। असम में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित है, उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। वहीं, IMD ने आगामी दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।

HIGHLIGHTS

  1. दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की होगी बारिश
  2. मुंबई में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित
  3. असम में 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर

Monsoon Update एजेंसी, नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून की स्थिति भी अलग-अलग हैं। कुछ राज्यों में भारी बारिश के कारण जहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, तो वहीं कुछ क्षेत्रों में लोगों को अब भी उमस का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग इन क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मुंबई में जारी भारी बारिश

मुंबई में जारी भारी बारिश का दौर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। यहां मंगलवार तक 6.92 इंच बारिश दर्ज की गई। मुंबई के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है, जिसके चलते यहां भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही गोवा और कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी, तो कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश का अनुमान है। भारी बारिश को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

naidunia_image

असम में बाढ़ से हाल बेहाल

असम में बाढ़ से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 7 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ अब बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 79 तक पहुंच गया। राज्‍य में 23 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है, सैकड़ों लोगों को रेस्‍क्‍यू किया गया है। तीन हजार से ज्‍यादा गांव जलमग्न हो चुके हैं। वहीं, ब्रह्मपुत्र सहित 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

दिल्‍ली में भी होगी बारिश

पिछले कुछ दिनों से उमस का सामना कर रहे दिल्लीवासियों को इससे राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने यहां भी बारिश का अलर्ट जारी है। कुछ स्थानों पर हल्की, तो कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है।

naidunia_image

मध्य प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग ने दक्षिण मध्य प्रदेश के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी अथवा अरब सागर में किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के नहीं बनने के कारण फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं है। आईएमडी के अलर्ट के अनुसार, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर और सागर संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में बारिश

छत्तीसगढ़ बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन मध्य छत्तीसगढ़ में सामान्य बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में बारिश का अनुमान जताया है। छत्तीसगढ़ में सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 

बारिश का पूर्वानुमान

  • गुजरात और विदर्भ में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
  • पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • पूर्वी उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

naidunia_image

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश

स्टेशन बारिश
दापोली (रत्नागिरी) 23 सेमी
मालवण (सिंधुदुर्ग) 23 सेमी
गाजोलडोबा (जलपाईगुड़ी) 19 सेमी
कोलाबा (मुंबई शहर) 16 सेमी
वाकरो (लोहित) 14 सेमी

 

 

गले 2-3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है और उसके बाद तीव्रता में कमी आएगी। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। – मौसम विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button