PM Modi Russia Visit: युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं, शांति के रास्ते पर चलना होगा, पुतिन से मुलाकात में बोले पीएम मोदी
PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता में हिस्सा लिया। मोदी ने ऑल रशियन एग्जीबिशन सेंटर भी पहुंचे, जहां उन्होंने एटम पवेलियन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रूस की परमाणु पनडुब्बी का मॉडल देखा।
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने कहा-जंग से शांति का रास्ता नहीं।
- व्लादिमीर पुतिन बोले- आपकी कोशिशों का सम्मान है।
- दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद और शांति बहाली पर चर्चा।
एएनआई, नई दिल्ली। PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस के दौरे पर हैं। मंगलवार को अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता में रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से बातचीत के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद हर देश के लिए खतरा है। साथ ही पीएम मोदी ने कोविड काल के समय दोनों देशों के बीच हुई पेट्रोल-डीजल डील की सराहना की। साथ ही पुतिन ने नरेंद्र मोदी को कजान में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए इनवाइट किया है। ये सम्मेलन 22-24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
आने वाली पीढ़ियों के लिए शांति महत्वपूर्ण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शांति महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘बम, बंदूक और गोलियों के बीच समाधान और शांति वार्ता सफल नहीं होती। हमें बातचीत के जरिए शांति के रास्ते पर चलना होगा।’
पूरी दुनिया का ध्यान मेरी यात्रा पर- मोदी
पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से कहा, यह ऐसी मुलाकात है कि पूरी दुनिया का ध्यान मेरी इस यात्रा पर है। दुनिया इस यात्रा के अलग-अलग मायने निकाल रही है। उन्होंने कहा कि आपने मुझे अपने आवास पर आमंत्रित किया। एक सच्चे दोस्त की तरह हमने चार से पांच घंटे साथ बिताएं। मुझे खुशी है कि हमने यूक्रेन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। हमने एक-दूसरे की राय को सुनने और सम्मानपूर्वक समझने की कोशिश की।