Lychee Peel Benefits: ‘लीची के छिलके’ से घर पर बनाएं ब्यूटी प्रॉडक्ट, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद
HIGHLIGHTS
- लीची के छिलकों को बेकार समझकर कचरे में ना फेंके।
- छिलकों की मदद से ब्यूटी के काम किए जा सकते हैं।
- लीची के छिलके कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को टक्कर दे सकते हैं।
हेल्थ डेस्क, इंदौर। गर्मियों में लीची का हर कोई स्वाद लेता है। यह बहुत ही रसीला फल होता है। यह सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। लीची खाने के बाद लोग उसका छिलका फेंक देते हैं, लेकिन यह बहुत ही काम की चीज होती है। ऐसे में इसका इस्तेमाल कर लाभ ले सकते हैं।
स्क्रब का करते हैं काम
आप लीची के छिलकों का इस्तेमाल स्क्रब के तौर पर कर सकते हैं। आप इनके छिलकों को पानी में धो कर सुखाने के लिए रख दें। उसके बाद मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें। इसमें मिलाएं एलोवेरा जेल, गुलाब जल और चावल का आटा। आपका स्क्रब बनकर तैयार है। आप इसको चेहरे पर लगाकर ग्लो पा सकते हैं।
एड़ियों को बनाए सॉफ्ट
एड़ियों को सॉफ्ट बनाने के लिए लीची के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस मिक्सी की मदद से इनको दरदरा पीसना है। उसके बाद इसमें बेकिंग सोडा, मुल्तानी मिट्टी और एप्पल साइडर विनेगर मिला दें। इनको एड़ियों पर 15-20 मिनट तक लगाएं। उसके बाद अच्छे से स्क्रबर से धो लें। यह आपकी एड़ियों को सॉफ्ट बना देगा।
टैनिंग को करें बिल्कुल दूर
टैनिंग से परेशान हैं, तो इसको छुड़ाने के लिए लीची के छिलकों का उपयोग करें। आपको बस इसको पीसकर नींबू का रस, बेकिंग सोडा, हल्दी और नारियल का तेल मिलाना है। उसके बाद इसके पेस्ट को टैनिंग वाले एरिया पर लगाना है। यह डेड स्किन को हटा देगा।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।