NEET UG Counselling: नीट यूजी की काउंसलिंग स्थगित, नई तारीख का ऐलान जल्द
नीट यूजी को लेकर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पूर्व काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है। नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी और रिजल्ट 4 जून को जारी हुआ था। इस परीक्षा में 1 हजार 563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसके बाद परीक्षा पर विवाद शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है।
NEET UG counselling एजेंसी, नई दिल्ली। आज से शुरू होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, जल्द ही काउंसलिंग की नई तारीख घोषित होगी। गौरतलब है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आठ जुलाई को सुनवाई होगी।
आज से होना थी शुरू
गौरतलब है कि नीट यूजी में गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद एनटीए ने 23 जून को उन 1,563 उम्मीदवारों की दोबारा परीक्षा ली थी, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। वहीं इससे पहले ग्रेस मार्क्स पर सवाल उठने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। इस साल नीट यूजी पेपर में 9 लाख 96 लाख 393 पुरुष, 13 लाख 31 हजार 321 महिला और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हुए थे।
क्या है नीट यूजी से जुड़ा मामला
इस साल नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। इसमें 24 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। एनटीए ने इस परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को जारी किया। परीक्षा में 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे। इनमें से 6 परीक्षार्थी हरियाणा के एक सेंटर के ही थे। इसके बाद मामले को गंभीरता से लिया गया और परीक्षा में धांधली करने के आरोप लगे। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो गया था। जब रिजल्ट घोषित किया गया, तो कई छात्र सड़क पर उतर आए। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंपा।