Live Updates: होटल के बाहर बज रहा था ढोल, खुद को रोक नहीं पाए रोहित, सूर्या और पंत, करने लगे डांस, देखिए मस्ती भरे वीडियो"/> Live Updates: होटल के बाहर बज रहा था ढोल, खुद को रोक नहीं पाए रोहित, सूर्या और पंत, करने लगे डांस, देखिए मस्ती भरे वीडियो"/>

Live Updates: होटल के बाहर बज रहा था ढोल, खुद को रोक नहीं पाए रोहित, सूर्या और पंत, करने लगे डांस, देखिए मस्ती भरे वीडियो

टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात दी थी। शनिवार को यह मुकाबला हुआ था, लेकिन इसके बाद खिलाड़ी बारबाडोस के खराब मौसम में फंस गए थे। फिर बीसीसीआई विशेष विमान की व्यवस्था की और अब टीम लौटी।

HIGHLIGHTS

  1. बारबाडोस से दिल्ली पहुंची टीम
  2. IGI एयरपोर्ट पर हुए भव्य स्वागत
  3. दिल्ली से मुंबई तक चलेगा जश्न

एजेंसी, नई दिल्ली (Team India Arrival Live Updates)। भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फैंस ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। बारबाडोस से दिल्ली की लंबी और थकाने वाली फ्लाइट के बावजूद खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया और उतनी ही गर्मजोशी से फैंस का आभार व्यक्त किया। यहां देखिए टीम इंडिया के वेलकम के फोटो-वीडियो।

फोटो: दिल्ली एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

वीडियो: एयरपोर्ट से बाहर आने पर विराट कोहली ने फैंस को चमचमाती ट्रॉफी दिखाकर खुश कर दिया।

 

वीडियो: एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना होती बस। पूरे रास्ते फैंस का हुजूम रहा।

 

वीडियो: आईटीसी मौर्या होटल में रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ।

 

वीडियो: आईटीसी मौर्या होटल में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या

 

वीडियो: आईटीसी मौर्य होटल में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी।

 

वीडियो: बीसीसीआई ने जारी किया खास वीडियो, विमान में ट्रॉफी के साथ नजर आए खिलाड़ी

 

वीडियो: पूरी मस्ती में नजर आए रोहित, किया भांगडा

 

वीडियो: आईटीसी मौर्या होटल के बाहर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का डांस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button