PAK Vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को लगा पहला झटका
PAK Vs AFG: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों की ठोस शुरुआत के बाद आईसीसी विश्व कप 2023 में चेन्नई में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान को पहली सफलता मिली। अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की और आठवें ओवर में ही टीम को 50 रनों के पार पहुंचा दिया। खास तौर पर शफीक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। शफीक ने मुजीब द्वारा फेंके आठवें ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ते हुए टीम को 50 के पार पहुंचाया। 11वें ओवर में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने इमाम उल हक को शार्ट पिच गेंद फेंकी, जिस पर नवीन ने आसान कैच लिया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 56 रन था। इमाम ने 22 गेंदों पर 17 रन बनाएं। उनके स्थान पर मैदान पर उतरे कप्तान बाबर आजम ने अगली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए खाता खोला।