Punjab National Bank: आपके सेविंग अकाउंट में कितने दिनों से नहीं हुआ ट्रांजैक्शन, आज ही जांच लें, क्योंकि PNB ने दिया है यह झटका
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कुछ खाताधारकों को झटका देते हुए उनके सेविंग अकाउंट्स बंद कर दिए हैं। ये वे अकाउंट्स हैं, जिसमें तीन साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है या इनमें जीरो बैंलेंस है। हालांकि, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) वाले खातों पर बैंक के फैसले का कोई असर नहीं होगा।
HIGHLIGHTS
- बैंक ने पिछले माह ग्राहकों को किया था अलर्ट
- PNB के तीन साल से इनएक्टिव अकाउंट्स बंद
- सिक्योरिटी रिस्क के चलते लिया गया फैसला
Punjab National Bank बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है। दरअसल, आज से पंजाब नेशनल बैंक ने कई सेविंग अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें वे खाते शामिल है, जिसमें तीन साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है।
ये अकाउंट होंगे बंद
पंजाब नेशनल बैंक ने तीन साल से इनएक्टिव अकाउंट्स को बंद कर दिया है। तीन साल की गणना 30 अप्रैल 2024 तक होगी। यानी इससे तीन साल पहले तक जिन अकाउंट्स में ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है, उन्हें बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ऐसे अकाउंट जिसमें जीरो बैलेंस है, उन्हें भी बंद किया गया है।
ये खाते नहीं होंगे बंद
- सक्रिय स्थायी अनुदेश वाले लॉकर
- नाबालिगों के खाते
- डीमैट अकाउंट
- डीबीटी के लिए खोले गए खाते
इसके अलावा न्यायालय, आयकर विभाग या अन्य वैधानिक प्राधिकरण के आदेश पर फ्रीज किए गए अकाउंट बंद नहीं होंगे।
क्यों बंद किए अकाउंट
पीएनबी ने सुरक्षा के लिहाज से इन अकाउंट्स को बंद कर दिया है। कई बार अपराधी फ्रॉड करने के लिए इसी तरह के अकाउंट का उपयोग करते हैं। ऐसे में बैंक ने यह फैसला लिया है।
ऐसे एक्टिव करें अकाउंट
अकाउंट दोबारा चालू करवाने के लिए आप संबंधित ब्रांच से संपर्क करें। यहां बैंक अकाउंट का केवाईसी (KYC) करवाने के बाद इससे जुड़े डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे।