Monsoon Update: जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, दिल्ली-उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में अब भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है, जिससे लोगों को तपिश से राहत मिल सकती है।
HIGHLIGHTS
- देश के बड़े हिस्से में अभी भी मानसून का इंतजार
- दिल्ली, यूपी, बिहार में हीट वेव का अलर्ट
- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छिटपुट बारिश
Monsoon Update एजेंसी, नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून के चलते कर्नाटक, केरल और तेलंगाना सहित पूर्वोत्तर के असम, मिजोरम और मणिपुर में तेज बारिश हो रही है। जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही हीटवेव का असर भी देखा जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान लोगों को राहत देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों गर्मी का असर कम हो जाएगा और 18 जून के बाद इससे राहत मिलने की की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून कुछ और क्षेत्रों में आगे बढ़ गया है। जिसके चलते अगले 4 से 5 दिनों में मानसून छत्तीसगढ़ उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और क्षेत्रों में आगे बढ़ सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 18 जून तक उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है।
यहां चलेगी लू
मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां एक्सट्रीम हीट वेव का असर देखा जा सकता है। विभाग की मानें तो दिल्ली में गंभीर लू की स्थिति देखी जा सकती है। वहीं 18 जून को बादल छाने का अनुमान है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी हीटवेव की संभावना जताई है।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 3 से 4 चार दिनों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी बारिश का अनुमान जताया है। जबकि 6 से 7 दिनों में पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
यहां होगी भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार 18 और 19 जून को ओडिशा में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि बिहार, झारखंड और उड़ीसा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।