नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वो हैदराबाद में हैं. उन्होंने एक हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है. कोरोना संक्रमित होने की जानकारी Vice President of India के ट्विटर हैंडल से दी गई है. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को खुद को आइसोलेट करने और टेस्ट कराने की सलाह दी है. इससे पहले रविवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. नायडू ने इंडिया गेट पर बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘हम राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा के प्रति नेताजी के अदम्य साहस का सम्मान करते हुए इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं.राष्ट्र स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बोस का ऋणी है.’ भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.33 लाख नए केस सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है कि देश में 3 लाख से ज्यादा केस मिले. हालांकि, शनिवार की तुलना में चार हजार केस कम आए. शनिवार को 3.37 लाख केस मिले थे. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 525 लोगों की मौत हुई.