Yogi 2.0 में केशव प्रसाद मौर्य फिर बनेंगे डिप्टी CM, मंत्रिमंडल के गठन की तारीख तय, दिनेश शर्मा को..
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मिली प्रचंड जीत के साथ ही प्रदेश में योगी 2.0 सरकार का आगमन हो चुका है. नई सरकार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह तो सभी जानते हैं. लेकिन योगी की कैबिनेट में कौन शामिल होगा, इसको लेकर अब बहुत कुछ स्पष्ट हो चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधान परिषद चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं.
केशव प्रसाद मौर्य बने रहेंगे डिप्टी सीएम
राजनीतिक जानकारों के बीच केशव प्रसाद मौर्य के नए सरकार में डिप्टी सीएम बने रहने को लेकर असमंजस की स्थिति बनने लगी थी, लेकिन आपको बता दें कि कार्यवाहक उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंत्रिमंडल में बने रहेंगे, हालांकि, डॉ दिनेश शर्मा के पदभार में बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन बीएल संतोष और केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में हुई बैठक में विधान परिषद चुनाव में पार्टी के 36 उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लग गई है.
सभी जातियों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व
रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को भी विधान परिषद के चुनाव में मौका दिया जाएगा. खबर है कि योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में पहले चरण में शामिल होने वाले सदस्यों के नाम पर भी सैद्धांतिक सहमति हो गई है. सभी जातियों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. महिला उम्मीदवारों को ध्यान में रखकर ही नामों को वरीयता दी जाएगी.
योगी सरकार 2.0 का 23 या 24 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह
योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह 20 मार्च के बाद होगा. ऐसी खबर है कि 22 मार्च को विधायक दल की बैठक रखी जा सकती है. नई सरकार में मुख्यमंत्री के साथ 40 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की खबर है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में 23 या 24 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किस पार्टी को मिली कितनी सीट
बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा के सहयोगी- अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीट पर जीत मिली है तो वहीं निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. वहीं दूसरी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पार्टी को 111 सीटें मिली हैं. सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा कांग्रेस को दो सीट, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो सीट और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा है.