दिल्ली और लखनऊ के शहजादे 4 जून को EVM पर ठीकरा फोड़ेंगे, श्रावस्ती में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी"/> दिल्ली और लखनऊ के शहजादे 4 जून को EVM पर ठीकरा फोड़ेंगे, श्रावस्ती में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी"/>

दिल्ली और लखनऊ के शहजादे 4 जून को EVM पर ठीकरा फोड़ेंगे, श्रावस्ती में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi In Shravasti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका ये प्यार और उत्साह साफ बता रहा है कि सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन ध्वस्त हो चुका है।

HIGHLIGHTS

  1. श्रावस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जनता को संबोधित।
  2. सपा-कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना।

डिजिटल डेस्क, श्रावस्ती। PM Narendra Modi in Shravasti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपका ये प्यार और उत्साह साफ बता रहा है कि सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन ध्वस्त हो चुका है। पूरा देश एक ही बात कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली और लखनऊ के शहजादे 4 जून को ईवीएम पर ठीकरा फोडेंगे। यूपी की जनता ने दोनों पार्टियों को सिरे से खारिज कर दिया है।’

लोगों को लाने का देते हैं कॉन्ट्रैक्ट

उन्होंने कहा कि मंगलवार को मैंने एक वीडियो देखा। जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई ये हुड़दंग क्यों चल रहा है। तो उन्होंने बताया कि सपा-कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं। प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने रकम दी नहीं, तो लोग मंच पर चढ़ गए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जिस पार्टी का ये हाल है, वो जनता का भला कैसे कर सकती है।’

मोदी को रोकने के लिए एक हो गए

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 60 वर्ष तक कुछ नहीं किया, वो मोदी को रोकने के लिए एक साथ हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जोड़ी लॉन्च हुई है। वहीं पुरानी पिक्चर, पुराने रोल और पुराने डायलॉग। इलेक्शन खत्म होने वाला है, लेकिन एक भी नई बात नहीं कहीं।

इंडी गठबंधन कैंसर से बुरी बीमारी

पीएम मोदी ने कहा, ‘इंडी गठबंधन में कैंसर से बुरी बीमारियां हैं। ये पूरे देश को तबाह कर देंगे। ये तीनों बीमारियां सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक बन सकती है।’ उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button