Target Killing: पाकिस्तान ने UN में उठाया टारगेट किलिंग का मुद्दा, राजदूत मुनीर अकरम बोले, ‘नया भारत घर में घुसकर मारता है’"/>

Target Killing: पाकिस्तान ने UN में उठाया टारगेट किलिंग का मुद्दा, राजदूत मुनीर अकरम बोले, ‘नया भारत घर में घुसकर मारता है’

मुनीर अकरम ने 2 मई को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था और कहा कि 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद, महासचिव और संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष को भी पाक में टारगेट किलिंग के भारत के अभियान के बारे में जानकारी दी।

HIGHLIGHTS

  1. मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र में टारगेट किलिंग का मुद्दा उठाते हुए भारत पर निशाना साधा।
  2. खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी जिक्र किया।
  3. मुनीर ने कहा कि भारत सरकार विदेशी धरती पर रहने वाले राजनीतिक विरोधियों का खात्मा कर रही है।

एएनआई, न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी राजदूत मुनीर अकरम ने टारगेट किलिंग का मुद्दा उठाते हुए पहली बार कहा कि “नया भारत आपके घर में आता है और आपको मार डालता है”। संयुक्त महासभा को संबोधित करते हुए मुनीर अकरम ने बीते दिनों अमेरिकी अखबार में छपी एक रिपोर्ट के हवाले से यह बयान दिया। मुनीर अकरम ने अपने भाषण में भारत को एक खतरनाक इकाई बताया।

निज्जर की हत्या का भी जिक्र

मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र में टारगेट किलिंग का मुद्दा उठाते हुए भारत पर निशाना साधा और खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी जिक्र किया। मुनीर ने कहा कि भारत सरकार विदेशी धरती पर रहने वाले राजनीतिक विरोधियों का खात्मा कर रही है और इसके लिए पाकिस्तान के अंदर भी टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दे रही है। गौरतलब है कि मुनीर अकरम ने 2 मई को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था और कहा कि ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद, महासचिव और संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष को भी पाक में टारगेट किलिंग के भारत के अभियान के बारे में जानकारी दी। मुनीर ने कहा कि यह आतंकवाद सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं है, बल्कि कनाडा और अमेरिका जैसे अन्य देशों में भी ऐसे प्रयास जारी है।

प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण का भी जिक्र

भारत पर आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने पीएम नरेंद्र मोदी के एक भाषण का भी उल्लेख किया। उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित पीएम मोदी के एक भाषण के अंश का जिक्र करते हुए दावा किया कि ‘PM मोदी ने कहा था कि आज, भारत के दुश्मन भी जानते हैं कि यह मोदी है। यह नया भारत है। यह नया भारत घर में घुसकर मार डालता है।’

गौरतलब है कि देश में चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए एक टिप्पणी की थी। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक चुनावी रैली में कहा था कि ‘आज भारत डोजियर नहीं भेजता है। आज भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारता है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button