स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले पर राजनीति भी खूब हो रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है।
स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले पर राजनीति भी खूब हो रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है।
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल चर्चा में है। स्वाति का आरोप है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर जब वे अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं, तो सीएम के पीएम बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
स्वाति की शिकायत के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा और दो दिन की मशक्कत के बाद बिभव को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे मामले पर अब राजनीति भी खूब हो रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है।
वहीं भाजपा भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं। आरोप है कि केजरीवाल अपने घर में ही एक महिला पर अत्याचार होते देखते रहे।