PM Modi Live Today: पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी, लाल पगड़ी पहन लंगर में दी सेवा, देखिए फोटो-वीडियो
पीएम मोदी की बिहार में आज तीन रैलियां हैं। इसके बाद शाम को वाराणसी जाएंगे। यहां आज पीएम मोदी का रोड शो होगा और कल नामांकन दाखिल करेंगे।
एजेंसी, पटना (Lok Sabha Election 2024)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में हैं। यहां चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने दिन की शुरुआत पटना में प्रसिद्ध पटना साहिब गुरुद्वारा (तख्त श्री हरिमंदिर) से की। पीएम मोदी ने लाल रंग की पगड़ी पहनी। माथा टेका और लंगर में सेवा दी। नीचे देखिए वीडियो
पीएम मोदी की बिहार में आज तीन रैलियां हैं। इसके बाद शाम को वाराणसी जाएंगे। यहां आज पीएम मोदी का रोड शो होगा और कल नामांकन दाखिल करेंगे।
बिहार में रोड शो करने वाले पहले पीएम बने मोदी
इससे पहले रविवार देर शाम पीएम मोदी ने पटना में रोड शो किया। वे पटना में रोड शो करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब डेढ़ घंटे विलंब से 07.20 बजे एयरपोर्ट से सीधे गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक के रोड शो के लिए पहुंचे। मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारों से आकाश गुंजायमान हो गया। शाम 7ः20 बजे शुरू हुआ रोड शो लगभग 8ः30 बजे तक चला। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ भव्य भगवा रथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं पटना साहिब के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने जनता से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।