MP Board: माशिम ने मलफा स्कूल से मांगा जवाब, कैसे फेल हो गए परीक्षा देने वाले सभी 85 छात्र
HIGHLIGHTS
- भोपाल से मांगा जवाब
- प्रतिवेदन बनाकर भेजेंगे क्यों आया खराब रिजल्ट
- स्कूल के कक्षा बारहवीं के शून्य परीक्षा परिणाम का
बड़वानी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले के खेतिया क्षेत्र में महाराष्ट्र – मध्य प्रदेश के सीमावती दूरस्थ गांव मलफा की स्कूल के खराब रिजल्ट पर विस्तृत समीक्षा और जांच की जा रही है। अभिभावकों द्वारा शिक्षकों पर लगाए गए विविध आरोपों की भी जांच पड़ताल की जाएगी। शिक्षकों द्वारा नहीं पढ़ाए जाने और अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
वहीं भोपाल वरिष्ठ कार्यालय से भी शून्य परिणाम को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए इसका जांच प्रतिवेदन मांगा गया है। गौरतलब है कि यहां पर कक्षा 12 वीं में कामर्स संकाय में दर्ज 89 विद्यार्थियों में से 85 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और परिणाम में सभी फेल हो गए। इसे लेकर गांव में रोष व्याप्त है। वहीं पालकों ने इस शून्य रिजल्ट पर रोष जताते हुए शिक्षकों पर पढ़ाई नहीं कराने और स्कूल नहीं आने जैसे आरोप लगाए हैं।
पालकों का कहना है कि खेतिया के समीप ग्राम मलफा का विद्यालय ऐसा विद्यालय जहां कक्षा 12वीं के 89 में से 85 विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र टेमला पर जाकर परीक्षा दी और कक्षा 12वीं में कोई भी विद्यार्थी यहां से उत्तीर्ण नहीं हो सका। जिसके चलते ग्रामीण आक्रोशित है।