जब हाथी को आया गुस्सा तो इन विदेशियों का हुआ बुरा हाल, गजराज के नाराज होने की वजह जान यूजर्स ने कहा- ‘वेल डन’

सोशल मीडिया के डिफरेंट प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर हमें कई वाइल्ड लाइफ वीडियोज़ देखने को मिलते हैं. जंगली जानवरों के वीडियोज़ आमतौर पर काफी दिलचस्प होते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के शिकार का वीडियो वायरल होता है, तो कई बार इन वीडियोस में वाइल्डलाइफ एनिमल्स का अनदेखा पक्ष देखने को मिलता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर हाथी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी नाराजगी जाहिर करता हुआ नजर आ रहा है. अब ये नाराजगी किस पर है और कैसे हाथी ने निकाला गुस्सा चलिए देखते हैं.

जेंटल एनिमल एलीफेंट को क्यों आया गुस्सा

हाथी सबसे जेंटल जानवर होते हैं, लेकिन कई बार उन्हें गुस्सा भी आता है. जब ऐसी स्थिति आती है तो बात बिगड़ जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में हाथी का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक हाथी चलता हुआ आगे बढ़ रहा है. हाथी के ऊपर लोग बैठे हुए हैं. बड़े आराम से मस्त मौला चाल चल रहा यह हाथी अचानक दो लोगों को देखकर गुस्से में आ जाता है. बस फिर क्या अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए हाथी अपनी पूंछ से बड़ी ही तेजी से दोनों को मारता हुआ दिखाई दे रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये दो लोग कौन है, जिनसे हाथी इतना नाराज है. तो आपको बता दें कि ये वही लोग हैं, जिनकी वजह से इस जंगल में रहने वाले जानवर को कैद में जिंदगी गुजारनी पड़ रही है. दरअसल ये वीडियो किसी जू का है, जहां हाथी को महज़ लोगों की सवारी बना दिया गया है.

IFS सुशांत नंदा ने हाथी को कहा- वेल डन

अक्सर जंगली जानवरों से जुड़े इंटरेस्टिंग वीडियोज़ शेयर करने वाले वन अधिकारी आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हाथी जानता है कि वो किसकी वजह से कैद में जीवन व्यतीत कर रहा है. वेल डन’ सोशल मीडिया पर हाथी के इस एक्शन को देखकर लोग काफी खुश है. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘क्या शॉट हैं’, तो वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘व्हाई शुड ह्यूमन हैव ऑल द फन’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पर्यटक इसे हमेशा याद रखेंगे.’

https://twitter.com/i/status/1511184433835311106

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button