Rahul Gandhi: भागलपुर में राहुल गांधी ने पप्पू यादव से किया किनारा, भाजपा पर रहे हमलावर
एएनआई, भागलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के भागलपुर में पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसभा की। राहुल गांधी ने भाजपा को घेरते हुए अग्निवीर योजना, किसान, सरकारी नौकरी पर बात रखी। राहुल गांधी ने गठबंधन के पांचों उम्मीदवारों के नाम लिए, लेकिन पप्पू यादव से किनारा कर लिया।
पप्पू यादव यह दावा करते हैं कि वह कांग्रेस के सिपाही हैं। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का आशीर्वाद उनको मिला हुआ है, लेकिन भागलपुर में हुई राहुल गांधी की सभा से ऐसा लगता नहीं है। राहुल गांधी ने भागलपुर में इंडी गठबंधन के पांचों प्रत्याशियों के नाम लिए, लेकिन एक बार भी पप्पू यादव का जिक्र तक नहीं किया। राहुल गांधी ने साफ जता दिया है कि पप्पू यादव के राजद के खिलाफ निर्दलीय पर्चा भरने के फैसले से हाईकमान खुश नहीं है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत गठबंधन की सरकार आते ही हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। भारत को दो तरह के शहीदों की जरूरत नहीं है। सबको पेंशन मिलनी चाहिए। हम जीएसटी बदल देंगे। एक टैक्स होगा। हम आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन दोगुना कर देंगे।