रामनवमी हिंसा पर बंगाल में राजनीति तेज, BJP व TMC आमने-सामने, पढ़ें किसने क्या कहा
डिजिटल डेस्क, इंदौर। रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले व अन्य जगहों पर हिंसा हुई। अब लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस मामले में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा में भाजपा पर गंभीर आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा रामनवमी के दिन राज्य में हुई हिंसा की जिम्मेदार है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोग रामनवमी के रैली में हथियार लेकर क्यों गए? भाजपा से पूछना चाहती हूं कि रामनवमी के ठीक एक दिन पहले आपने DIG को क्यों हटाया? क्या इस मंशा से कि रामनवमी के दिन ये लोग हुड़दंग कर सकें? मेरे पास लोगों के घायल होने की तस्वीरें हैं।