LIC Investment Adani Stocks: अदानी समूह के शेयरों ने एलआईसी की भरी झोली, निवेश पर हुआ 59 प्रतिशत का लाभ
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। LIC Investment Adani Stocks: एलआईसी को वित्त वर्ष 2023-24 में अदाणी ग्रुप की कंपनियों में किए गए निवेश से 59% लाभ हुआ है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिडनबर्ग की रिपोर्ट से अदाणी समूह के शेयर प्रभावित होने के बाद कंपनी ने जोरदार वापसी की है। शेयर मार्केट के आंकड़ों के अनुसार, अदाणी समूह की 7 कंपनियों में LIC का निवेश 31 मार्च 2023 को 38,471 करोड़ था, जो 31 मार्च 2024 को 61,210 करोड़ रहा। इसमें 22,378 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
एलआईसी ने घटा दिया था निवेश
पिछले साल हिडनबर्ग रिपोर्ट में अदाणी के शेयरों में हेराफेरी के आरोपों के बाद एलआईसी को भी सवालों का सामना करना पड़ा था। हालांकि रिपोर्ट को अदानी ग्रुप ने गलत बताया था। राजनीतिक दबाव में एलआईसी ने अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अदानी एंटरप्राइजेज में निवेश घटा दिया था। दोनों कंपनियों के शेयरों में 83 और 68.4% की वृद्धि हुई है।
एलआईसी को हुआ 59 प्रतिशत का लाभ
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, निवेश घटाने के बावजूद बीमा कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अदामी समूह में निवेश पर 59% का लाभ हुआ है। इस दौरान अदाणी ग्रुप की कंपनियों में कई विदेशी निवेशकों ने करीब 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिनमें कतर इंवेस्टमेंट ऑथिरिटी, फ्रांस टोटल एनर्जी, अबू धाबी की आइएचसी और अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स शामिल है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी में निवेश दोगुना हुआ
एलआईसी का निवेश अदाणी एंटरप्राइज लिमिटेड में 31 मार्च 2023 को 8495.31 करोड़ से बढ़कर एक साल बाद 14,305.53 करोड़ रहा। अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में निवेश इस दौरान 12,450.09 करोड़ से बढ़कर 22,776.89 करोड़ हो गया। अदाणी ग्रनी में बीमा कंपनी का निवेश एक साल में बढ़कर 3,937.62 करोड़ पहुंच गया।