Health News : किडनी की अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करने की क्षमता घटने लगती है, पढ़ें क्यों
Health News : जबलपुर के एमडी मेडिसिन डा. परिमल स्वामी बोले- शुगर के कारण किडनी की गंभीर जटिलता के साथ चिकित्सक तक पहुंचे। शुगर से मोटापा, ह्दयरोग, आंख की समस्या समेत कई बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
HIGHLIGHTS
- शुगर किडनी के लिए बड़ा खतरा पैदा करती है।
- गंभीर जटिलताओं को कम किया जा सकता है।
- किडनी की नियमित जांच करवाते रहना चाहिए।
Health News : डायबिटीज यानी शुगर के मरीजों को कई बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसके साथ अक्सर हाई बीपी रहता है और दोनों का तालमेल मरीजों के लिए ज्यादा नुकसानदेह होता है। इससे किडनी संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। शुगर किडनी के लिए बड़ा खतरा पैदा करती है। इसके चलते किडनी की क्षमता पर असर पड़ता है। लिहाजा खून में गंदगी जमा होने लगती है जो कई शारीरिक समस्याओं का कारण बन जाती है।
मामलों में शुगर बड़ी वजह के रूप में सामने आती है
किडनी फेलियर के तमाम मामलों में शुगर बड़ी वजह के रूप में सामने आती है। शुगर के कारण किडनी की अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करने की क्षमता घटने लगती है। किडनी के साथ कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम के खराब होने का खतरा रहता है। शुगर व हाई बीपी के मरीजों को नियमित रूप से किडनी की जांच करवाते रहना चाहिए। क्योंकि शुगर के कारण किडनी की बीमारियों के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं।
मोटापा, ह्दयरोग, आंख की समस्या समेत कई बीमारियों का खतरा
तमाम मरीज ऐसे सामने आए जो शुगर के कारण किडनी की गंभीर जटिलता के साथ चिकित्सक तक पहुंचे। शुगर से मोटापा, ह्दयरोग, आंख की समस्या समेत कई बीमारियों का खतरा बढ़ता है। बेहतर उपचार, सही जीवनशैली, नियमित व्यायाम, संतुलित भोजन, योग-व्यायाम अपनाकर शुगर पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इसके कारण होने वाली गंभीर जटिलताओं को कम किया जा सकता है।