Massey Ferguson 9500 E- खेती व ढुलाई के लिए पावरफुल ट्रैक्टर, काम में दमदार बचत भी असरदार
HIGHLIGHTS
- MF 9500 E खेत में होने वाले हर कार्य को बखूबी निभाता है।
- यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर से उपयुक्त है।
- इसकी गियर शिफ्ट पोजीशन साइड शिफ्ट है, जिससे इसका संचालन बेहद आसानी से होता है।
कृषिकर्म में भारत कई दशकों से सर्वश्रेष्ठ रहा है। हर किसान एक दमदार साथी की खोज में रहता है, जो खेती में न सिर्फ उसकी मदद करे बल्कि उनका काम भी आसान करे। ऐसा साथी एक ट्रैक्टर ही हो सकता है और इसमें सबसे आगे है मैसी फ़र्ग्यूसन 9500 Eco। जो किसान कम रखरखाव की क़ीमत में अधिकतम परिणाम चाहते हैं, Massey 9500 E उनका बेमिसाल साथी बनने की क्षमता रखता है।
MF 9500 E खेत में होने वाले हर कार्य को बखूबी निभाता है। एक शक्तिशाली मशीन की ज़रूरत हर किसान को होती है, जिससे कल्टीवेटर, रोटावेटर, स्ट्रॉ रीपर, थ्रेशर जैसे उपकरणों का आसानी से उपयोग किया जा सके। MF 9500 E का 50 HP का सिम्पसन सुपर टार्क इंजन 1500-1800 के इंजन RPM पर 540 PTO का RPM देती है। इसका प्लेनेटरी-प्लस एक्सल दे उबड़-खाबड़ रास्तों में भरोसेमंद प्रदर्शन और बेतरीन नियंत्रण और साथ ही मैसी प्लेनेटरी-प्लस सिस्टम होने की वजह से एक्सल पर 66% लोड काम पड़ता है।
अगर आप भी अपने खेतों के लिए एक ऐसे ही ट्रैक्टर की तलाश में है तो आज ही विजिट करें- https://bit.ly/MF9500Eco
मैसी 9500 Eco में है क्वाड्रा PTO – जिसमें है चार तरह के PTO मोड – लाइव PTO, रिवर्स PTO, मल्टी-स्पीड PTO, ग्राउंड-स्पीड PTO। इसके होने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप पुरे साल इस ट्रैक्टर से कोई भी कृषियंत्र का संचालन कर सकते हैं, क्योंकि इसकी PTO rpm रेंज बहुत विभिन्न है – 75 से लेकर 995 rpm तक। यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर से उपयुक्त है।
इसकी गियर शिफ्ट पोजीशन साइड शिफ्ट है, जिससे इसका संचालन बेहद आसानी से होता है। इसके तेल में डूबे ब्रेक इस ट्रैक्टर पर उत्तम नियंत्रण देते हैं, जिससे ढलान पर भी इसे रोकना काफी आसान हो जाता है। MF 9500 E विश्वप्रसिद्ध मैसी हाइड्रोलिक से उपयुक्त है, जो 2050 kgf तक का वजन उठाने की क्षमता रखता है, मतलब आप इस ट्रैक्टर से बेलर या आलू प्लांटर जैसे भारी उपकरणों का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं।
MF 9500 E डिज़ाइन के मामले में भी एक स्टाइलिश ट्रैक्टर है। इसकी लम्बाई 3750mm व चौड़ाई 1878mm है। साथ ही, इसमें 420mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1970mm का व्हीलबेस मिलता है, जिसके कारण मुश्किल व कच्ची सड़कों पर भी इसका प्रदर्शन बेमिसाल रहता है।
अगर आप भी अपने खेतों के लिए एक ऐसे ही ट्रैक्टर की तलाश में है तो आज ही विजिट करें- https://bit.ly/MF9500Eco
MF 9500 Eco ईंधन की खपत में भी एक आदर्श ट्रैक्टर है। यह साल भर में ₹60,000 से लेकर ₹1-लाख तक की बचत देता है। खेती से लेकर ढुलाई तक के कामों में एक ज़बरदस्त साथी ही काम आता है। अगर आप भी अपने खेतों के लिए एक ऐसे ही ट्रैक्टर की तलाश में है तो आज ही विजिट करें-
मैसी हेल्पलाइन: 1800 4200 200
Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।