मौका ही मौका! अगले सप्ताह आ रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, चेक करें प्राइस बैंड सहित अन्य डीटेल्स 

नई दिल्ली. अगर इस सप्ताह आप कंपनियों के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने से चूक गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगले सप्ताह एक बार फिर कई कंपनियों में आईपीओ के जरिए निवेश करने का मौका रहेगा। ये कंपनिया Archean केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड, Kaynes टेक्नोलॉजी इंडिया और Inox ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड हैं। बता दें, ये सभी कंपनियां आईपीओ के जरिए 5,020 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेंगी। 

किस कंपनी का आईपीओ कब खुलेगा? 

1- Archean केमिकल का आईपीओ 9 नवंबर को ओपन होगा और 11 नवंबर 2022 को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 386-407 रुपये तय किया है। Archean केमिकल ने आईपीओ के जरिए 1,462.3 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 805 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए होगा।

2- फाइव स्टार बिजनेस का आईपीओ भी 9 नवंबर को ओपन होगा और 11 नवंबर 2022 को बंद होगा। छोटे बिजनेस को लोन देने वाली ये कंपनी आईपीओ जरिए 1960 रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 450-474 रुपये तय किया है। 

3- Kaynes टेक्नोलॉजी का आईपीओ निवेशकों के लिए 10 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 559-587 रुपये तय किया गया है। Kaynes टेक्नोलॉजी इस आईपीओ के जरिए 857.8 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। 

4- Inox एनर्जी का आईपीओ 11 नवंबर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक खुला रहेगा। 740 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए अभी कंपनी ने प्राइस बैंड तय नहीं किया है। उम्मीद है कि एक या दो दिन में प्राइस बैंड घोषित कर दिया जाएगा। 

2021 के मुकाबले इस साल मार्केट में है शांति 

साल 2021 के मुकाबले 2021 के लिहाज से ये साल काफी शांति भरा रहा है। शुरुआती तीन महीनों के दौरान सिर्फ तीन कंपनियों का आईपीओ ही आया था। लेकिन मार्च  के बाद 19 कंपनियों का आईपीओ मार्केट में आया था। इस साल अबतक आईपीओ के जरिए कंपनियों ने 44,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जबकि साल 2021 में 63 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 1.19 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। रूस-यूक्रेन युद्ध और बढ़ती महंगाई ने कंपनियों को अपने प्लान से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button