राजेश खन्ना से लेकर अनिल कपूर तक, ये बाॅलीवुड स्टार्स निभा चुके हैं राजनेता का किरदार
थलाइवी के बाद अब फिल्म इमरजेंसी में कंगना धमाल मचाने वाली हैं। कंगना से पहले भी ऐसे कई सितारे रहे हैं, जो बड़े पर्दे पर राजनेता का किरदार निभा चुके हैं।
HIGHLIGHTS
- कंगना रनोट ने कई बार अपनी फिल्मों में राजनेता का किरदार निभाया है।
- इस बार फिल्मी सितारे भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं।
- शानदार पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म नायक आज भी काफी फेमस है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Political Drama Films: इस समय देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर है। राजनीति के दिग्गजों के साथ इस बार फिल्मी सितारे भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसमें कंगना रनौत, गोविंदा, अरुण गोविल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई बार अपनी फिल्मों में राजनेता का किरदार निभाया है। थलाइवी के बाद अब फिल्म इमरजेंसी में कंगना धमाल मचाने वाली हैं। कंगना से पहले भी ऐसे कई सितारे रहे हैं, जो बड़े पर्दे पर राजनेता का किरदार निभा चुके हैं। आज हम आपके लिए उन्हीं सितारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
राजेश खन्ना
राजेश खन्ना एक राजनेता थे। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने पॉलिटिक्स में भी कदम रखा था। 1984 में रिलीज हुई फिल्म आज का एमएलए राम अवतार (Aaj Ka M.L.A. Ram Avtar) में उन्होंने चुनाव लड़ा था। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प थी। फिल्म में राजेश खन्ना एक नाई होते हैं, जो विधायक बन जाते हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्म सरकार में बेहतरीन एक्टिंग की थी। साल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। यह अंग्रेजी फिल्म द गॉडफादर पर आधारित थी। सरकार फिल्म में अमिताभ ने सुभाष नागले का किरदार निभाया था, जो कि शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे से प्रभावित था। यह एक पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म है।
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर कई हिट फिल्में दे चुके हैं। साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म राजनीति में उन्होंने एक राजनेता का किरदार निभाया था। फिल्म में रणबीर एक पॉलिटिकल परिवार से ताल्लुक रखते थे। इस फिल्म की कहानी रणबीर कपूर के किरदार समर प्रताप के इर्द-गिर्द घूमती है।
अनिल कपूर
साल 2001 में रिलीज हुई शानदार पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म नायक आज भी काफी फेमस है। फिल्म में लीड एक्टर अनिल कपूर ने एक दिन के प्रधानमंत्री का किरदार निभाया था, जो कि खूब लोकप्रिय हुआ। हाल ही में फिल्म नायक 2 की घोषणा की गई है।
अजय देवगन
राजनीति फिल्म में अजय देवगन ने भी एक दमदार किरदार निभाया था। फिल्म में उन्होंने सूरत कुमार का रोल प्ले किया था। उन्होंने इस किरदार से अपनी अलग ही छाप छोड़ी। इस फिल्म में अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ-साथ मनोज वाजपेयी भी राजनेता के रोल में नजर आए थे।