Holi 2024: इन तरीकों से कम करें भांग का हैंगओवर, कुछ ही देर में मिलेगी राहत"/> Holi 2024: इन तरीकों से कम करें भांग का हैंगओवर, कुछ ही देर में मिलेगी राहत"/>

Holi 2024: इन तरीकों से कम करें भांग का हैंगओवर, कुछ ही देर में मिलेगी राहत

HIGHLIGHTS

  1. भांग एक मादक पदार्थ है, जिसका हैंगओवर काफी परेशान कर सकता है।
  2. इस दिन अधिकतर लोग भाग पीना पसंद करते हैं।
  3. ठंडाई और गुजिया में मिलाकर भांग का मजा लिया जाता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। Holi 2024: होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से पूरी मस्ती के साथ मनाया जाता है। रंगों के इस त्योहार पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, जिससे होली का मजा दोगुना हो जाता है। होली का त्योहार हो और भांग नहीं पी जाए, ऐसा नहीं हो सकता। इस दिन अधिकतर लोग भाग पीना पसंद करते हैं। ठंडाई और गुजिया में मिलाकर भांग का मजा लिया जाता है। भांग एक मादक पदार्थ है, जिसका हैंगओवर काफी परेशान कर सकता है। दरअसल, भांग पीने की वजह से नर्वस सिस्टम में बदलाव होते हैं, जिसके कारण कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि भांग का हैंगओवर उतारने के लिए कौन-से तरीके अपनाने चाहिए।

तला-भुना न खाएं

खाली पेट भांग पीने से उसका असर काफी ज्यादा हो सकता है, जिसके कारण हैंगओवर भी आसानी से नहीं उतरता है। हमेशा भांग पीने से पहले कुछ खा लेना चाहिए, ताकि आपका पेट भरा रहे। खाने में कुछ भी तला-भुना खाने से भी भांग का नशा ज्यादा हो सकता है। इसकी जगह फाइबर से भरपूर फूड्स जैसे – फल, ओट्स, सलाद, साबुत अनाज आदि खाएं।

खूब सारा पानी पीएंं

शरीर में पानी की कमी होने से भी भांग का असर ज्यादा हो सकता है। इससे काफी देर तक हैंगओवर हो सकता है। शरीर में पानी की कमी न होने दें और खूब सारा पानी पीते रहें। नारियल पानी और फ्रूट जूस पीने से भी हैंगओवर में काफी राहत मिलता है। हाइड्रेटेड रहने से हैंगओवर कम होता है।

नींबू पानी पीएं

नींबू पानी पीने से भांग का नशा जल्दी उतर जाता है। यह हैंगओवर में काफी मददगार साबित होता है। नींबू मितली जैसी परेशानी को दूर करने के लिए भी नींबू काम आता है। पानी डिहाइड्रेशन दूर करता है और हैंगओवर उतरता है।

गुनगुने पानी से नहाएं

गुनगुने पानी से नहाने से भी भांग का हैंगओवर उतारा जा सकता है। इससे सिरदर्द से भी छुटकारा मिलता है। साथ ही आप अच्छा भी फील करते हैं।

नैप लें

हैंगओवर के कारण सिरदर्द और मितली की समस्या हो सकती है। इसके लिए आप थोड़ी देर नैप लें। ऐसा करने से आप थोड़ा रिलैक्स महसूस करेंगे। सोते समय कमरे में अंधेरा होने और शांति होने से अच्छी नींद आ सकती है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button