भाजपा-एनडीए चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार, लोकसभा चुनाव तारीखों के एलान के बाद बोले पीएम मोदी"/>   भाजपा-एनडीए चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार, लोकसभा चुनाव तारीखों के एलान के बाद बोले पीएम मोदी"/>

  भाजपा-एनडीए चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार, लोकसभा चुनाव तारीखों के एलान के बाद बोले पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Election Date 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। देश में सात चरणों में वोटिंग होगी। पहला मतदान 19 अप्रैल को होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी। आगामी चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) पर एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। भाजपा-एनडीए इन चुनावों में उतरने के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने कहा, ‘सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि मतदाताओं को स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा।’

देश और जनता इंडी अलायंस के कुशासन से पीड़ित थे

उन्होंने कहा कि दस साल पहले हमने देश की बागडोर संभाली थी। तब देश और जनता इंडी अलायंस के कुशासन से पीड़ित थे। ऐसा कोई सेक्टर नहीं बचा था, जो घोटालों और पॉलिसी पैरालिसिस से अछूता रहा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश निराशा के गर्त में था। दुनिया भी भारत पर भरोसा करना छोड़ चुकी थी। हमने उस परिस्थिति से देश को निकाला है।’

देश हर दिन कीर्तिमान रच रहा

 

उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की शक्ति और सामर्थ्य से हमारा देश हर दिन विकास के नए कीर्तिमान रच रहा है। आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। करोड़ों भारतीय गरीबी से बाहर आए हैं। हमारी योजनाएं समाज के हर तबके तक पहुंची हैं। आज देश के हर कोने से और समाज से हर वर्ग से एक स्वर सुनाई दे रहा है- अबकी बार 400 पार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button