Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा चुनाव में इस पार्टी के साथ राजा भैया, पढ़ें क्या किया एलान
एएनआई, लखनऊ। 27 फरवरी को यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुरात प्रताप सिंह ने एलान कर दिया है कि वह इस चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है।
27 फरवरी को यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होने वाला है। भाजपा ने आठ व समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। राज भैयान ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का समर्थन भाजपा के लिए है। उनके एलान के बाद यह तय माना जा रहा है कि भाजपा के सभी आठों उम्मीदवार जीत जाएंगे।
भाजपा के आठों प्रत्याशियों की होगी जीत: केशव मौर्य
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा गठबंधन पूरी तरह से आत्मविश्वास में है कि हमारे आठों उम्मीदवार चुनाव जीत जाएंगे। वह अच्छे अंतर के साथ जीतने वाले हैं। यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा कि मैं इस बात को पूरी ईमानदारी के साथ कह सकता हूं कि हमारी पार्टी के सभी उम्मीदवार बड़े अंतर से चुनाव जीतने वाले हैं।