Pakistan LIVE: पाकिस्तान में सरकार गठन पर सस्पेंस जारी, आज सड़कों पर उतरेंगे इमरान खान समर्थक, बड़े बवाल की आशंका"/> Pakistan LIVE: पाकिस्तान में सरकार गठन पर सस्पेंस जारी, आज सड़कों पर उतरेंगे इमरान खान समर्थक, बड़े बवाल की आशंका"/>

Pakistan LIVE: पाकिस्तान में सरकार गठन पर सस्पेंस जारी, आज सड़कों पर उतरेंगे इमरान खान समर्थक, बड़े बवाल की आशंका

HIGHLIGHTS

  1. पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुआ था मतदान
  2. अब तक नहीं आया चुनाव परिणाम
  3. सेना पर लगाए जा रहे धांधली के आरोप

एजेंसी, इस्लामाबाद (Pakistan Election results update)। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनावों के लिए मतदान हुआ था, लेकिन अब तक पूरा परिणाम नहीं आया है। भारी कंफ्यूजन के बीच नवाज शरीफ और इमरान खान ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।

इस बीच, पाकिस्तान के लिए रविवार का दिन अहम होने जा रहा है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थक आज सड़कों पर उतरेंगे और चुनाव में धांधली का विरोध करेंगे। आशंका है कि इस दौरान भारी बवाल हो सकता है।

9 मई 2023 को भी इमरान खान के समर्थकों ने इसी तरह प्रदर्शन किया था और सेना से जुड़े संस्थानों पर हमले हुए थे।

naidunia_image

Pakistan Election Results Update: जानिए ताजा स्थिति

    • पाकिस्तान में अभी साफ नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री कौन होगा।
    • सेना नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, लेकिन पीएमएल-एन से गठबंधन के बाद भी पीपीपी के बिलावल भुट्टो इसके लिए राजी नहीं हैं।
    • अब तक के चुनाव परिणामों के अनुसार, इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थक 101 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। नवाज शरीफ की पार्टी के 74, तो बिलावल भुट्टो की पार्टी के 54 उम्मीदवार जीते हैं। पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 134 है।
    • किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद जोड़-तोड़ जारी है। पीएमएल-एन और पीपीपी ने गठबंधन कर लिया है, लेकिन पीएम पद पर एक राय नहीं बना पा रहे हैं।
  • पाकिस्तान की संसद में कुल 336 सीट है, जिसमें से 265 पर चुनाव हो रहे हैं। 267 सीट का रिजल्ट आ चुका है, 2 पर चुनाव रद्द हुआ और 7 सीटों पर काउंटिंग जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button