30 जून तक निपटा लें ये जरूरी काम, जानें पैन-आधार को न जोड़ने से क्या होगा नुकसान

जून का महीना खत्म होने को है और बाकी बचे दिन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पैन-आधार ( (Pan-Aadhaar Link Last Date) ) को जोड़ने से लेकर ऊंची पेंशन का विकल्प चुनने तक कई ऐसे काम हैं जो आपको इस महीने पूरा करने की आवश्यकता है। याद रखें कि अगर आप तय समय सीमा तक इन कामों को निपटा नहीं पाए तोबाद में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पैन-आधार को जोड़ने की समय सीमा नजदीक

अगर आपने अभी तक अपने पैन को अपने आधार कार्ड से नहीं जोड़ा है तो जल्द से जल्द ये काम कर लें। पैन-आधार को जोड़ने की आखिरी तारीख 30 जून, 2023 है। इस समय सीमा को कई बार बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अब 30 जून की नई समय सीमा के साथ जिन लोगों ने अभी तक दोनों दस्तावेजों को नहीं जोड़ा है, उनके पास अपने पैन को आधार से जोड़ने का आखिरी मौका है। क्योंकि आपका पैन आधार से लिंक नहीं होने पर निष्क्रिय कर दिया जाएगा। ऐसा होने पर आपके कई महत्वपूर्ण कार्य बीच में ही अटक सकते हैं।

बैंक लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से पहले कहा था कि वे 31 दिसंबर, 2023 तक अपने ग्राहकों से बैंक लॉकर अनुबंधों पर हस्ताक्षर करवा लें। अब आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि वे 30 जून तक अपने कम से कम 50 फीसदी ग्राहकों से लॉकर एग्रीमेंट साइन करवा लें। वहीं बैंकों को 75 फीसदी लॉकर एग्रीमेंट 30 सितंबर तक सेटल करने को कहा गया है। ऐसे में सभी बैंक ग्राहकों से 30 जून तक बैंक लॉकर एग्रीमेंट को रिन्यू कराने की अपील कर रहे हैं। इस बीच 30 सितंबर तक मौजूदा ग्राहकों में से 75 फीसदी को नए लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने होंगे।

खास सावधि जमा योजना में निवेश का आखिरी मौका

भारतीय स्टेट बैंक ने अमृत कलश नाम से एक खास सावधि जाम योजना स्कीम पेश की थी। इस खास योजना में निवेश की आखिरी तारीख 30 जून, 2023 है। वैसे इस स्कीम में निवेश की समय सीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है। इसके अलावा, इंडियन बैंक ने अपनी 400 दिन की एक विशेष सावधि जमा योजना भी शुरू की थी, जिसमें निवेश की समय सीमा को बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया गया है। इस योजना में 7.25% ब्याज हासिल किया जा सकता हैं। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% की ब्याज दर मिलती है जबकि सुपर सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज मिलेगा।

अधिक पेंशन के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन

रिटायरमेंट कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ईपीएस से ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून, 2023 तय की है। अब तक ईपीएफओ को हाई पेंशन के लिए 12 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। पात्र कर्मचारियों को सोमवार, 26 जून तक आवेदन करना है। इसकी समय सीमा पहले भी बढ़ाई जा चुकी है और समय सीमा के और आगे बढ़ने का इंतजार करने से बेहतर रहेगा कि जो योग्य पात्र अंशधारक हैं, वे जल्द से जल्द ऊंची पेंशन के लिए आवेदन कर दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button