Health Tips: सर्दी के मौसम में करें काले तिल का सेवन, इसके फायदे जान रह जाएंगे हैरान"/> Health Tips: सर्दी के मौसम में करें काले तिल का सेवन, इसके फायदे जान रह जाएंगे हैरान"/>

Health Tips: सर्दी के मौसम में करें काले तिल का सेवन, इसके फायदे जान रह जाएंगे हैरान

HIGHLIGHTS

  1. तिल्ली तीन प्रकार की होती है श्वेत, कृष्ण एवं लाल। काले तिलों को शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
  2. बालों का झड़ना, असमय सफेद बाल होना, गंजापन, रूसी की समस्या आदि में भी तिल का सेवन फायदेमंद है।
  3. तिल को पानी में पीसकर सिर पर लगाने से सिर दर्द कम होता है। प्रतिदिन तिल को चबा कर खाने से दांत मजबूत होते हैं।

Health Tips: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आयुर्वेद में तिल का काफी महत्व है। सर्दियों के मौसम में जो सबसे अधिक च्यवनप्राश खाया जाता है, उसमें विशेष रूप से तिल्ली के तेल का प्रयोग किया जाता है। आयुर्वेद में जितनी भी दवाइयां बनाई जाती हैं उनमें तिल्ली के तेल का भी प्रयोग किया जाता है। सर्दी में काले तिल का सेवन सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है।

आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. अखलेश भार्गव का कहना है कि तिल्ली तीन प्रकार की होती है श्वेत, कृष्ण एवं लाल। काले तिलों को अधिक महत्वपूर्ण एवं शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है। संक्रांति के अवसर पर जब तापमान में कमी आ जाती है, तो इसके लड्डुओं का प्रयोग पूरे भारतवर्ष में किया जाता है। क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है।

naidunia_image

तिल्ली के हैं कई लाभ

तिल प्रकृति से तीखी, मधुर, भारी, स्वादिष्ट, स्निग्ध, गर्म तासीर की, कफ तथा पित्त को कम करने वाली, बलदायक, बालों के लिए हितकारी, स्पर्श में शीतल, त्वचा के लिए लाभकारी, घाव भरने में लाभकारी, दांतों को उत्तम करने वाली होती है।

बालों की समस्या में भी फायदेमंद

बालों का झड़ना, असमय सफेद बाल होना, गंजापन, रूसी की समस्या आदि ऐसी समस्याएं हैं, जिससे अधिकांश लोग परेशान रहते हैं। तिल के तेल का इस्तेमाल इन बीमारियों में बहुत फायदेमंद साबित होता है।

सिर दर्द में भी फायदेमंद

काले तिलों का काढ़ा बनाकर उनसे आंखें धोने पर नेत्र की बीमारियों में फायदा मिलता है, तिल को पानी में पीसकर सिर पर लगाने से सिर दर्द कम होता है, प्रतिदिन तिल को चबा-चबा कर खाने से दांत मजबूत होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button