Health News : डायबिटीज के रोगी हैं तो पायरिया को न करें अनदेखा, रहें सतर्क
HIGHLIGHTS
- लंबे समय तक पायरिया के कारण हो सकती है परेशानी।
- मुख-मसूड़ा बीमारियों का साक्षी एवं कारण होता है।
- शरीर में इंसुलिन हार्मोन के काम नहीं करने से डायबिटीज बढ़ती है।
Health News : दांत के मसूड़े और हड्डी गलने की बीमारी को पायरिया कहते हैं। मुंह से बदबू आना, मसूड़ों से खून आना, दांतों में झनझनाहट एवं उनका हिलना या गिर जाना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं। मुख को शरीर का आइना माना गया है। मुख-मसूड़ा हमारे शरीर में पनप रही बीमारियों का साक्षी एवं कारण होता है। डायबिटीज, दिल की बीमारियां, निमोनिया, गर्भावस्था संबंधी जटिलताएं, कम वजन के शिशु का जन्म आदि लंबे समय तक पायरिया के कारण हो सकती हैं।
पायरिया से डायबिटीज का खतरा माना है
मुख्य रूप से डायबिटीज में जैसे रेटिनोपैथी, न्यूरोपैथी हो जाती है वैसे ही अमेरिकन डायबिटिक एसोसिएशन ने पायरिया से डायबिटीज का खतरा माना है। इसके अलावा यह भी देखा गया है कि जिन्हें डायबिटीज होती है उन्हें जल्दी और ज्यादा पायरिया होता है। इस हकीकत का भी पता चलता है कि यदि पायरिया है तो शरीर में इंसुलिन हार्मोन अच्छे से काम नहीं करता है। इससे डायबिटीज बढ़ती है।