Share Market High Record: शेयर बाजार में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी, IT शेयर्स ने किया मालामाला
HIGHLIGHTS
- आज शेयर बाजार में ने नए रिकॉर्ड को छुआ।
- सेंसेक्स व निफ्टी दोनों में ही जबरदस्त तेजी।
- आईटी सेक्टर तेजी के साथ हुआ बंद।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में ने नए रिकॉर्ड को छुआ। बाजार में सेंसेक्स व निफ्टी दोनों में ही जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स में 847.27 अंक या 1.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिससे वह 72,568.45 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी में 247.35 अंक या 1.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिससे वह 21,894.55 अंक पर बंद हुआ है। आईटी के शेयर्स में 4.99 फीसदी की तेजी आई है।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस के शेयर में देखने को मिली। गुरुवार को कंपनी ने मार्केट के बंद होने के बाद तिमाही नतीजों के बारे में जानकारी दी। दिसंबर तिमाही में कंपनी को उम्मीद के मुताबित रिजल्ट मिले हैं, जिसके बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इंफोसिस का शेयर 8.08 फीसदी के साथ 120 अंक तक चढ़ा है। अब इसके शेयर की कीमत 1,615 रुपए हो गई है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने भी गुरुवार को ही तिमाही नतीजों की जानकारी सामने रखी थी। कंपनी की जानकारी के अनुसार उसके नेट इनकम में 8.2 फीसद का लाभ पहुंचा है। उसके बाद कंपनी के शेयर में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। टीसीएस के शेयर में 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ 146.35 अंक तक चढ़ा है। अब इस शेयर की कीमत 3,881.90 रुपये प्रति शेयर हो गई है। टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर ने भी आज लाभ पहुंचाया है।