मालदीव के खिलाफ एक्शन में सरकार, विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब को किया तलब
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने किया था लक्षद्वीप का दौरा
- मालदीव के नेताओं को लगी थी मिर्ची
- दिए थे आपत्तिजनक बयान, दुनियाभर में हुई आलोचना
एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने नेताओं की अभद्र बयानबाजी की बड़ी कीमत मालदीव को चुकाना पड़ रही है। आपत्तिजनक बयान देने वाले उसके नेताओं की दुनियाभर में थू-थू हो रही है। अब EaseMyTrip ने भारत से मालदीव की सभी फ्लाइट बुकिंग कैंसिल कर दी है। इस मालदीव के टूरिज्म को बड़ा झटका बताया है।
इस बीच, विदेश मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है। विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में मालदीव के दूत इब्राहिम शाहीब साउथ ब्लॉक में तलब किया गया। माना जा रहा है कि उच्चायुक्त के सामने भारत ने पीएम मोदी के खिलाफ मालदीव सरकार के मंत्रियों के बयानों पर अपनी आपत्ति जताई है।
EaseMyTrip का बड़ा फैसला, सकते में मालदीव
इस बीच, भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी EaseMyTrip ने घोषणा की कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ यह विवाद सामने आने के बाद मालदीव की उड़ानों के लिए सभी बुकिंग निलंबित कर दी है।
EaseMyTrip के संस्थापक निशांत पिट्टी ने सोमवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर लिखा, यह निर्णय देश के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया है।