Parliament LIVE: आज 49 और सांसद निलंबित, राज्यसभा सभापति की नकल उतारने पर भी विवाद
Parliament Today LIVE Updates: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्ष मदारी हो गया है। यह मानसिक दिवालियापन है।
HIGHLIGHTS
- संसद का शीतकालीन सत्र जारी
- सुबह होगी भाजपा संसदीय दल की बैठक
- 3 बजे I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक
एजेंसी, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को भी हंगामा हो रहा है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष दल हंगामा करने लगे, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित करना पड़ी। इस बीच, ताजा खबर यह है कि मंगलवार को भी हंगामा करने वाले 41 और सांसदों निलंबित कर दिया गया। इस तरह इस सत्र में अब तक विपक्ष के 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल दल इसी का विरोध कर रहे हैं।
Parliament Today LIVE Updates From LS And RS
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में उन सांसदों की लिस्ट पढ़ी जिन्हें आज निलंबित किया गया। इनमें शामिल हैं – सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव, दानिश अली।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल की। देखिए वीडियो। इस पर सभापति के साथ ही भाजपा ने आपत्ति दर्ज करवाई है। जब सभापति का मजाक उड़ाया जा रहा था, तब राहुल गांधी भी खड़े होकर देख रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इस दौरान विपक्ष के अन्य सदस्य भी ठहाके लगा रहे थे। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि यह विपक्ष मदारी हो गया है। यह मानसिक दिवालियापन है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष के हंगामे और सांसदों के निलंबन पर अपनी बात रखी। पीएम ने कहा-
विपक्ष अपनी बौखलाहट और हताशा में गलतियां कर रहा है। विपक्ष उन दो लड़कों (लोकसभा में हंगामा करने वाले) से भी बड़ी गलती कर रहा है। विपक्ष भारत को तोड़ने और सरकार को गिराने की साजिश रच रहा है।
विपक्षी सदस्यों को भारी पड़ा हंगामा, अब तक 92 सस्पेंड
-
- लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 विपक्षी सदस्य अब तक किए जा चुके निलंबित
-
- शीतकालीन सत्र में अब तक निलंबित हो चुके हैं कुल 92 विपक्षी सदस्य
-
- विपक्षी दलों ने कहा, यह लोकतंत्र की हत्या और सरकार की तानाशाही
-
- सरकार बोली, स्पीकर व सभापति का अपमान कर किया असंसदीय व्यवहार