Raipur Crime: रायपुर में टी-20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार, 13 टिकट जब्त"/>

Raipur Crime: रायपुर में टी-20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार, 13 टिकट जब्त

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एक दिसंबर को होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से कब्जे से पुलिस ने 13 नग टिकट जब्त किया है।

HIGHLIGHTS

  1. एक हजार की टिकट को चार से पांच हजार रुपये में बेच रहे थे आरोपित।
  2. क्राइम शाखा और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।
  3. रायपुर में कल खेला जाएगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच।
 
 
रायपुर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एक दिसंबर को होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से कब्जे से पुलिस ने 13 नग टिकट जब्त किया है। आरोपित एक हजार की टिकट को चार से पांच हजार रुपये में बेच रहे थे।
 
 
शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में होने वाले भारत और आस्ट्रेलिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी के संबंध में पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। क्राइम शाखा और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों में टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस ने तुलसी बाराडेरा मंदिर हसौद निवासी अनिल जांगड़े, आकाश कुमार धीवर और सिविल लाइन निवासी बबलू नायक और आशीष मिश्रा को टिकटों की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया। साथ ही चारों आरोपितों के कब्जे से 13 नग टिकट जब्त किया।

आज अभ्यास करेंगे दोनों देशों के खिलाड़ी

भारत और आस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी बुधवार देर शाम रायपुर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा में दोनों टीमों के खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आए। सभी ने एयरपोर्ट पर मौजूद सैकड़ों फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। गुरुवार दोपहर एक बजे से आस्ट्रेलिया की टीम फिर शाम चार बजे से भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। रायपुर में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button