Team India Head Coach: वीवीएस लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच! राहुल द्रविड़ इस टीम के बनेंगे मेंटर
Team India Head Coach: राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच पद से हटने को तैयार हैं। उनके आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में शामिल होने की उम्मीद है।
HIGHLIGHTS
- राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया से जाना तय है।
- राहुल एलएसजी में मेंटर के रूप में शामिल होने की उम्मीद है।
- वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के अगले हेड कोच हो सकते हैं।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Team India Head Coach, Rahul Dravid: विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का करार खत्म हो गया। वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के साथ हैं। BCCI लक्ष्मण को अगला मुख्य कोच बना सकता है। वहीं, राहुल द्रविड़ के नई टीम के साथ जुड़ने की खबर है।
न्यूज वेबसाइट स्पोर्ट्स तक के अनुसार, राहुल द्रविड़ भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ने के लिए तैयार है। आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से उनकी बातचीत चल रही है। राहुल आईपीएल 2024 से पहले LSG में मेंटर के रूप में जुड़ सकते हैं।
बीसीसीआई की जल्द होगी मीटिंग
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में सबसे आगे है। इस सब पर चर्चा के लिए जल्द ही बीसीसीआई की बैठक होने वाली है। जिसमें कोचिंग और टीम के भविष्य पर चर्चा होगी। ऐसे में लक्ष्मण का राहुल की जगह लेना तय है। वहीं, रोहित शर्मा के कप्तानी पर भी फैसला लिया जा सकता है।
गौतम गंभीर की जगह लेंगे राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़कर गौतम गंभीर की जगह से सकते हैं। गौतम बीते दिनों लखनऊ का साथ छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं। वह अब केकेआर में मेंटर की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल द्रविड़ को लखनऊ और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ऑफर मिला है।
बता दें राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैच जीते थे। टूर्नामेंट के फाइनल में कंगारू से हार के बाद टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई। राहुल की कोचिंग से विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से उबरने में सफल रहे। वहीं, टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 जीता है।