Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच पहली बार सीजफायर, जानें इस डील में क्या है खास
HIGHLIGHTS
- हमास की ओर से 50 बंधकों की रिहाई किए जाने के बाद इजरायल समझौते के लिए सहमत हुआ है।
- जिन 50 बंधकों को रिहा किया जाएगा, उनमें सभी महिलाएं व बच्चे शामिल हैं।
- टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, 50 बंधकों में 30 बच्चे, 12 महिलाएं और 8 बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं। चार दिनों में 12 से 13 बंधकों के समूह को रिहा किया जाएगा।
रॉयटर्स, कतर। इजरायल-हमास के बीच चल रहे घमासान युद्ध में पहली बार युद्ध विराम का ऐलान किया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जल्द ही संघर्ष विराम की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आ रही है कि हमास की ओर से 50 बंधकों की रिहाई किए जाने के बाद इजरायल समझौते के लिए सहमत हुआ है। जिन 50 बंधकों को रिहा किया जाएगा, उनमें सभी महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, 50 बंधकों में 30 बच्चे, 12 महिलाएं और 8 बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं। चार दिनों में 12 से 13 बंधकों के समूह को रिहा किया जाएगा। इस डील के तहत इजरायल भी अपनी जेलों में बंद 150 फलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को छोड़ेगा।
संघर्ष विराम को इजरायल कैबिनेट की मंजूरी
इस संघर्ष विराम को लेकर इजरायल सरकार ने भी आधिकारिक मंजूरी दे रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इजरायल और हमास के बीच इस डील में कतर का प्रमुख योगदान है। अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन ने इस डील के लिए कतर और मिस्र के द्वारा किए गए प्रयासों का स्वागत किया है।
लेकिन नहीं रुकेगा युद्ध
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि कि 4 दिन के युद्ध विराम का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि युद्ध रुक गया है। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम के बाद इजरायली सेना आगे बढ़ेगी और हमास का खात्मा कर जीत हासिल करेगी। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर से शुरू हुए इजरायल हमास युद्ध में अभी तक गाजा में 14,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।