Weather Report: दिवाली के बाद कई शहरों में बढ़ा प्रदूषण, तापमान में भी गिरावट, जानिए एमपी-सीजी, दिल्ली, राजस्थान की वेदर रिपोर्ट
HIGHLIGHTS
- दिवाली की सुबह कई शहरों में बढ़ा प्रदूषण स्तर
- मध्य प्रदेश के शहरों में तापमान गिरा
- यहां पढ़िए वेदर रिपोर्ट
एजेंसी, नई दिल्ली। दिवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद देश के प्रमुख शहरों में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। खासतौर पर दिल्ली-NCR के इलाकों में हालात ज्यादा खराब हैं। वहीं दिवाली के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। दिल्ली के साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
Latest Weather And Pollution Updates
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के शहरों में दिवाली से तापमान गिरना शुरू हो गया है। मौसम विभाग की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, आसमान में बादल छाए होने से दिन का तापमान गिरा है। बादल छंटने के साथ ही ठंड चमकेगी। वहीं ग्वालियर और आसपास बारिश की आशंका है।
अगले 24 घंटों में कैसे रहेगा मौसम
स्कायमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। देश के अधिकांश हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा |