नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 10 नवंबर तक 9वीं कक्षा के बंद रहेंगे स्कूल, खराब AQI के चलते प्रशासन का फैसला
एजेंसी, गौतमबुद्ध नगर। शहर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। प्री स्कूल से 9वीं कक्षा तक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप चार रविवार को लागू किया गया था। स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है। कक्षा 10वीं से 12वीं तक की क्लास ऑफलाइन संचालित की जाएंगी।
10 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित डीपीएस ने कक्षा 9वीं तक ऑनलाइन कक्षाएं 9 नवंबर तक संचालित करने का फैसला लिया है। वहीं, नोएडा के सेक्टर 122 में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित हो रही है। दिल्ली में 400 के पार एक्यूआई पहुंचने के बाद स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।
10वीं-12वीं की कक्षाएं संचालित होंगी
प्रशान ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्देश स्कूलों को दिया है। 10वीं-12वीं की क्लासेज ऑफलाइन चलेंगी। वहीं, दिल्ली में रविवार को कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। जिसके बाद ग्रैप के प्रतिबंधों का चौथा चरण लागू कर दिया गया था। स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक अगले तीन दिनों तक गंभीर श्रेणी में रहेगा। उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं की गति बढ़ेगी, जिससे वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी।