PM Modi: पीएम मोदी सोमवार को शाम 5 बजे देंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब
डिजिटल डेस्क, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शाम 5 बजे संसद के निचले सदन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। 31 जनवरी को बजट सत्र का पहला दिन था, जिसे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संबोधित किया था। पीएम मोदी के संबोधन पर भाजपा के सभी सांसद लोकसभा में मौजूद रहेंगे। पार्टी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर इसकी सूचना पहले ही दे दी थी।
पीएम मोदी अपने संबोधन में सरकार के 10 साल के काम काज का ब्यौरा देंगे। वह देश के सामने रखेंगे कि बीते 10 साल में भारत के आम जनमानस की जिंदगी में सुधार लाने के लिए सरकार की तरफ कितने प्रयास किए गए। पीएम मोदी बहुत ही मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं। वह इस मौके का फायदा उठाकर चुनावी एजेंडा भी सेट कर सकते हैं। वह विपक्ष के आरोपों का जवाब भी देंगे।