Health Tips: कम उम्र में ही होने लगे हड्डी के रोग, नियमित व्यायाम से हो सकता है बचाव
HIGHLIGHTS
- हड्डी रोगियों को एसी और पंखे के सामने बैठने से बचना चाहिए क्योंकि इससे दर्द शुरू हो जाता है।
- हड्डी रोगी खानपान का भी विशेष ध्यान रखें। खाने में फल, हरी सब्जियां आदि का सेवन अधिक करें।
- बिना डाक्टर की सलाह के कभी भी हड्डी दर्द होने पर दवाइयां नहीं लेनी चाहिए। इससे परेशानी बढ़ जाती है।
Health Tips: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। दिनचर्या और खानपान में बदलाव के कारण आजकल कम उम्र में ही लोगों को हड्डी से जुड़ी समस्या होने लगी है। पहले यह बीमारी बुजुर्गों में ही देखी जाती थी, लेकिन अब युवाओं को भी होने लगी है। इसका कारण यह भी है कि लोग अब व्यायाम करने पर ध्यान नहीं देते हैं। यदि नियमित रूप से व्यायाम किया जाए तो हड्डी के रोगों से बचा जा सकता है।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. लवेश अग्रवाल का कहना है कि ठंडा मौसम होते ही पुरानी चोट में दर्द होना शुरू हो जाता है। हड्डी रोगियों को एसी और पंखे के सामने बैठने से बचना चाहिए क्योंकि इससे दर्द शुरू हो जाता है। हड्डी रोगियों को खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। खाने में सादा खाना, फल, हरी सब्जियां आदि का सेवन अधिक करना चाहिए।
डाक्टर की सलाह के बिना न लें दवा
कई बार हाथ-पैर में दर्द होने पर लोग अपने मन से दवाई ले लेते हैं। इससे कुछ समय के लिए तो उन्हें आराम मिल जाता है, लेकिन बाद में परेशानियां बढ़ जाती है। इसलिए बिना डाक्टर की सलाह के कभी भी हड्डी दर्द होने पर दवाइयां नहीं लेनी चाहिए।
चोट लगने पर मालिश न करवाएं
कई बार लोग हड्डी में चोट आने पर मालिश करवाने पहुंच जाते हैं। ऐसे केस में हड्डी टेढ़ी-मेढ़ी हो सकती है। लेकिन सही समय पर डाक्टर के पास पहुंच जाएं तो बेहतर इलाज मिल पाता है। आजकल लोग पैदल भी कम चलते हैं, थोड़ी दूर भी जाना हो तो वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण से भी कम उम्र में हड्डी रोग होने लगा है।