सीएम शिवराज का I.N.D.I.A. गठबंधन पर कटाक्ष, बोले- दिल्ली में दोस्ती और MP में चल रही कुश्ती
नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट हुए विभिन्न दलों के इंडी गठबंधन की हालत खराब है। वे दिल्ली में दोस्ती की बात कह रहे हैं और प्रदेश में उनके बीच कुश्ती चल रही है। गठबंधन की स्थिति ये हो रही है कि एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा। यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लटेरी में आयोजित चुनावी सभा में कही।
सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान का भाषण तीन बिंदुओं पर केंद्रित रहा। पहला लाड़ली बहना योजना, दूसरा जन कल्याणकारी योजना और तीसरा कांग्रेस तथा इंडी गठबंधन।
बाढ़ में जैसे जीव-जंतु एक साथ रहते हैं वैसे इंडी गठबंधन
चौहान ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो कैसे सारे जीव जंतु एक पेड़ पर आकर बैठ जाते है, आजकल वैसे ही पीएम मोदी को हटाने के लिए सारे दल इंडी गठबंधन बनाकर साथ आ गए हैं लेकिन इस गठबंधन से भी लोग टूटकर निकलने लगे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता कांग्रेस पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता प्रदेश में चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस पर जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस सरकार पहले लाड़ली बहना योजना ही बंद करेगी
सीएम ने लाड़ली बहना योजना को लेकर कहा कि कांग्रेस वाले उनकी शिकायत कर रहे हैं लेकिन उन्हें किसी शिकायत की फिक्र नहीं, इस बार फिर महिलाओं के खातों में 10 नवंबर को राशि जमा हो जाएगी। चौहान ने महिलाओं से कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आ गई तो सबसे पहले लाड़ली बहना योजना ही बंद करेगी, इसलिए वे सावधान रहे।
सीएम ने कहा कि भाजपा ने पहली सूची में सिरोंज क्षेत्र से उमाकांत शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया, यह भरोसा इस क्षेत्र की जनता के कारण भाजपा ने किया है। शर्मा ने पहले भी इस क्षेत्र का काफी विकास किया है और आगे भी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे।विकास कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी।