Israel Hamas War: हमास से जारी जंग के बीच इजरायल दूतावास ने कहा, ‘धन्यवाद भारत’, जानिए पूरा मामला
HIGHLIGHTS
- इजरायल – हमास युद्ध का पांचवां दिन
- दोनों तरफ 3000 से अधिक लोगों की मौत
- भारतीय सेना की भी हालात पर नजर
एजेंसी, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच पांचवें दिन भी जंग (Israel Hamas War) जारी है। दोनों तरफ अब तक 3000 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं युद्ध का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है।
इजरायल (Israel) का पलटवार जारी है। इजरायल ने गाजा पट्टी से बॉर्डर वाले इलाकों पर कब्जा करने का दावा किया है। शनिवार सुबह हमास ने अचानक इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे थे। अब इजरायल जवाबी हमले कर रहा है। उसका कहना है कि वह अब तक 4500 मिसाइलों से हमास के आतंकियों पर हमला कर चुका है।
ओडिशा के 50 विद्यार्थी इजरायल में फंसे
युद्ध के बीच राउरकेला की अर्पिता पंडा समेत ओडिशा के 50 से अधिक विद्यार्थी वहां फंसे हैं। वे विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। इजरायल की सीमा क्षेत्र में युद्ध जारी है, जबकि अन्य क्षेत्र शांत हैं। इसके बाद भी सतर्कता बरती जा रही है एवं उन्हें घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया है।
इजरायल दूतावास का मैसेज वायरल
खूनी संघर्ष के बीच इजरायल दूतावास ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, धन्यवाद भारत! आप सब से पिछले 4 दिन में मिले अटूट प्यार और समर्थन से हम अभिभूत हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि हम आप सब को व्यक्तिगत रूप से चाहे जवाब न दे पा रहे हों पर हम आपके स्नेह और समर्थन पूर्ण सब संदेशों को पढ़ रहे हैं। आतंकवाद से इस लड़ाई में हम जरूर जीतेंगे।
हथियार लेकर इजरायल पहुंचा पहला अमेरिकी विमान
इजरायल – हमास युद्ध के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिका ने एक तरह से इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। अब अमेरिका ने इजरायल को हथियार मुहैया करवाना भी शुरू कर दिया है। हथियार लेकर अमेरिका का पहला सैन्य विमान इजरायल पहुंचा।